Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Aligarh Lekhpal Accused of Collaborating with Outsiders in Land Measurement

लेखपाल पर बाहरी लोगों के साथ काम करने का आरोप

अलीगढ़ में तहसील कोल में तैनात एक लेखपाल पर जलाली निवासी ने बाहरी लोगों के साथ मिलकर भूमि पैमाइश करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि लेखपाल ने सरकारी नाली के पास विवाद खड़ा किया और बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Thu, 7 Nov 2024 07:35 PM
share Share

लेखपाल पर बाहरी लोगों के साथ काम करने का आरोप -तहसील कोल में कार्यरत है लेखपाल, जलाली में पैमाइश को लेकर शिकायत

अलीगढ़। लेखपालों के बाहरी लोगों के साथ फील्ड में काम करने की शिकायतें रूक नहीं पा रही हैं। अब तहसील कोल में तैनात एक लेखपाल पर जलाली निवासी भूस्वामी ने बाहरी लोगों के साथ पैमाइश करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है।

जलाली के मोहल्ला अमीर निवासी सैय्यद हैदर अब्बास ने डीएम से की शिकायत में आरोप लगाया है कि शाहजहांपुर ताजपुर तहसील कोल में एक लेखपाल ने चकबंदी के बाद से सरकारी नाली के उत्तर में चकरोड होने के बावजूद बेबुनियाद विवाद डाल कर एनआरआई भूस्वामिनी को परेशान किया है। भूस्वामिनी के भाई को सूचना दिये बगैर जो इसकी देखरेख करते हैं। उस जमीन पैमाइश करने लेखपाल पहुंच गए। लेखपाल के साथ दो अन्य व्यक्ति भी नापतौल कर रहे थे। जब उनसे नापतौल का आदेश दिखाने को कहा गया तो नहीं दिखाया। 112 डायल करने पर पुलिस वहां पर पहुँची तो लेखपाल अपने साथियों के साथ वहां से निकल गए। शिकायतकर्ता ने लेखपाल के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें