Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Industrial Welfare Institute Provides Foot Massage Machines for Kanwariyas on Mahashivratri

कांवड़ियों की सेवा में उतरे औद्योगिक संगठन

Aligarh News - फोटो.. -सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर संस्थान ने पैरों की मसाज मशीन भी लगाई अलीगढ़।

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 25 Feb 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ियों की सेवा में उतरे औद्योगिक संगठन

फोटो.. -सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर संस्थान ने पैरों की मसाज मशीन भी लगाई

अलीगढ़।

महाशिवरात्रि पर औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों ने कांवड़ियों की आस्था के साथ सेवा की। सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर संस्थान ने शिविर लगाया, जिसमें कांवड़ियों के पैरों की मसाज के लिए मशीन लगाई गई। औद्योगिक संगठन की ओर से कांवड़ियों की राह आसान बनाने के लिए ग्रीन मैट बिछाई गई।

पूर्व विधायक स्व. संजीव राजा की प्रेरणा से सासनी गेट औद्योगिक वेलफेयर संस्थान महाशिवरात्रि पर शिविर लगाकर कांवड़ियों की सेवा करता है। संस्थान के अध्यक्ष मुकेश लिम्का, महामंत्री राजेश सारकोड़ा ने बताया सासनी गेट चौराहे से दुबे के पड़ाव तक मेटिंग व दस स्वागत द्वार संस्थान की तरफ से बनाए गए। कावड़ियों के मैट पर चलने से काफी आराम मिला। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए वालेंटियर लगाए गए। शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा का सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा एवं कैम्प संयोजक नितिन अग्रवाल ने बताया संस्थान की ओर से आगरा रोड पर कांवरियों की सेवा के लिए कैंप लगाया गया, जिसमें कांवरियों के लिए पैरों की मसाज के लिए मशीन की व्यवस्था की गई। इस मौके पर संरक्षक उमेश सरकोडा, मुकेश मित्तल, अशोक चौधरी, विनोद माहेश्वरी, मनोज काका, ललित लाइको, नवीन भूमिक, कौशल गौड़, नितिन अग्रवाल, राकेश सारस्वत, अनुज उपाध्याय, मधुर राठी, अमित अग्रवाल, प्रवेश वार्ष्णेय, गौरव एल्ड्रॉप्स, अंकित गुप्ता, सौरभ मित्तल, लव वशिष्ठ, अंकित वर्मा, गौरव गुप्ता ब्रास, सीताराम, अरविंद शर्मा, अनु यूनिक मौजूद रहे।

मेटल एसोसिएशन ने लगाया शिविर

-अलीगढ़ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन ने शिवरात्रि पर रामघाट रोड स्थित होटल आर्चिड ब्लू एक कैंप लगाया, जिसका मेयर प्रशांत सिंघल ने दीप प्रज्वल कर शुभारंभ किया। कैंप में 200 लीटर दूध समेत अन्य खाद्य सामग्री बांटी गई। संस्था के संरक्षक जगदीश प्रसाद कसेरे, अध्यक्ष संजय वार्ष्णेय, महामंत्री अश्वनी वार्ष्णेय, आशीष गोयल का सहयोग रहा। इस मौके पर सतीश माहेश्वरी, घनश्याम दास जैन, श्रीकिशन गुप्ता, राजकुमार गुप्त, प्रमीत गुप्ता, संतोष कुमार, सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, सुशील कुमार, नरेश, सुमित कुमार, गौरव वार्ष्णेय, प्रमोद कुमार गुप्ता, संयोग मित्तल अनुपम वार्ष्णेय, पीयूष वार्ष्णेय, ऋषि कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें