Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh History-sheeter Escapes During Medical Check-up Re-arrested by Police

पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से भागा हिस्ट्रीशीटर, दबोचा

Aligarh News - क्वार्सी पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोपी अलीमुद्दीन को मेडिकल कराने के दौरान गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पुलिस की अभिरक्षा से भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ घंटों में ही उसे फिर से पकड़ लिया गया। उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 21 April 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस को चकमा देकर अभिरक्षा से भागा हिस्ट्रीशीटर, दबोचा

- क्वार्सी पुलिस ने मोबाइल चोरी में किया था गिरफ्तार, मेडिकल कराने के दौरान भागा - सिविल लाइन थाने का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी, सिपाही ने कराया मुकदमा, भेजा जेल

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक हिस्ट्रीशीटर मेडिकल कराने के दौरान चकमा देकर अभिरक्षा से फरार हो गया। हालांकि कुछ घंटों में ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। रविवार को उसे जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाला अलीमुद्दीन को पुलिस ने शनिवार को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। शाम को क्वार्सी थाने का एक सिपाही व होमगार्ड उसे लेकर दीनदयाल अस्पताल पहुंचे। होमगार्ड मेडिकल कराने के लिए कागजात बनवाने में व्यस्त हो गया। जबकि सिपाही पास में ही खड़ा था। इसी दौरान आरोपी हथकड़ी समेत भाग निकला। इससे पुलिस के होश उड़ गए। खुद सिपाही व होमगार्ड ने तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी खंगाले गए। देररात आरोपी को जीवनगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ सिपाही की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें