प्रशिक्षण के लिए दो प्रधान जाएंगे तेलंगाना
Aligarh News - अलीगढ़ : जनपद के दो प्रधान प्रशिक्षण के लिए तेलंगाना जाएंगे। सिकंदरपुर माछुआोे्ोे्िोे्ोे्ोे्ोअओओअओअओओे्ोे् ोे्ेि ैाीैाीैाी ैाीुह ुरहप गपतपगब गपक पग
Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 18 March 2025 09:14 PM

अलीगढ़ : जनपद के दो प्रधान प्रशिक्षण के लिए तेलंगाना जाएंगे। सिकंदरपुर माछुआ व गोधा के प्रधान का चयन हुआ है। अच्छा काम करने वाले सूबे के 25 प्रधान सात से 11 अप्रैल तक पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट प्रशिक्षण के लिए तेलंगाना जाएंगे। प्रभारी डीपीआरओ मो. राशिद ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से 25 सदस्यों का एक दल तेलंगाना राज्य में उत्कृष्ट कार्य वाली पंचायतों के भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है। अलीगढ़ के धनीपुर ब्लाक के सिकंदरपुर माछुआ की प्रधान कल्पना सिंह व जवां ब्लाक के गोधा के प्रवीन कुमार शर्मा का चयन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।