Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Girl Harassed by Neighbors Father Files Complaint Against Two Youths

साहब, बेटी को परेशान कर रहे युवक, शादी का बना रहे दबाव

Aligarh News - अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र में एक युवती के पिता ने दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती को रास्ते में छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा और फोन पर अश्लील बातें की गईं। विरोध करने पर शादी का दबाव बनाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 27 April 2025 05:50 AM
share Share
Follow Us on
साहब, बेटी को परेशान कर रहे युवक, शादी का बना रहे दबाव

- बन्नादेवी क्षेत्र के एक इलाके की युवती के पिता ने दो लोगों पर दर्ज कराया मुकदमा - मोबाइल फोन पर करते हैं गालीगलौज, कई बार समझाने के बावजूद नहीं माने आरोपी

अलीगढ़। साहब,बेटी को शोहदे परेशान कर रहे हैं। इतना ही नहीं रास्ते में जाते समय छेड़छाड़ कर दी। फोन पर अश्लील बातें करते हैं। विरोध पर शादी का दबाव बना रहे हैं। यह मामला बन्नादेवी के काशीराम आवास का है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

काशीराम आवास निवासी एक व्यक्ति ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उसकी बेटी को पड़ोस के ही दो युवक परेशान करते हैं। दो दिन पहले बेटी घर से बाजार जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपियों ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर शादी का दबाव बनाने लगे। घर लौटकर पीड़िता ने पूरा वाकया पिता को बताया। परिजनों ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर धमकी दे डाली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमन और अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें