Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Construction Department Officials Found Guilty in Soil Misappropriation Case

जांच में 2707 घनमीटर मिट्टी मिली कम, सुपरवाइजर के निलंबन की संस्तुति

Aligarh News - अलीगढ़ में शक्ति नगर पोखर से मिट्टी गायब होने की जांच पूरी हो गई है। जांच में अवर अभियंता, सहायक अभियंता और सुपरवाइजर दोषी पाए गए हैं। ठेकेदार से कम मिट्टी की वसूली की जाएगी। नगर आयुक्त ने कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 18 Jan 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on

-जांच में निर्माण विभाग के सहायक व अवर अभियंता मामले में पाए गए दोषी -ठेकेदार से कम मिली मिट्टी की रकम की वसूली करेगा नगर निगम

-चार जनवरी को पार्षदों ने बोर्ड बैठक में उठाया था मिट्टी गायब होने का मामला

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

शक्ति नगर पोखर से मिट्टी गायब होने के मामले की जांच पूरी हो गई। शनिवार को जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट नगर आयुक्त विनोद कुमार को सौंप दी। जिसमें 2707 घनमीटर मिट्टी कम मिली है। निर्माण विभाग से अवर अभियंता, सहायक अभियंता व सुपरवाइजर को दोषी माना गया है। सुपरवाइजर के निलंबन की संस्तुति की गई है। जबकि ठेकेदार से कम मिट्टी की वसूली की जाएगी।

शक्ति नगर पोखर की खुदाई का काम चल रहा है। चार जनवरी 2025 को बोर्ड बैठक में पार्षदों ने मिट्टी बेचने और अपने लोगों को देने का आरोप निर्माण विभाग के अफसरों पर लगाए थे। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त राकेश यादव व एई सिब्ते हैदर को जांच दी थी। शनिवार को जांच टीम ने रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें 2707 घनमीटर मिट्टी कम मिली है। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि पोखर से 9187.50 घनमीटर मिट्टी खोदी गई। इसको पाथवे पर 5104.15, खुले मैदान में 843.75 और निचली गलियों में 532.61 समेत कुल 6480.51 घनमीटर मिट्टी उपयोग की गई है। 2707.10 घनमीटर मिट्टी का कोई ब्योरा नहीं मिला। निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजवीर सिंह को चेतावनी दी गई है। अवर अभियंता जगबीर सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि व उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने और सुपरवाइजर योगेंद्र कुमार को निलंबित करने की संस्तुति की गई है। इसके अलावा ठेकेदार फर्म मेसर्स एनपी कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध आर्थिक दंड के रूप में मिट्टी की क्षतिपूर्ति वसूल करने की संस्तुति भी की गई है।

पार्षद ने जांच पर उठाए सवाल

-पार्षद मोहम्मद हफीज अब्बासी ने जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि जांच टीम में पार्षदों को शामिल किया जाए जो कि नहीं किया गया। निर्माण विभाग के अफसरों की जांच चल रही थी और उन्हीं के अफसर जांच भी कर रहे थे।

बोले नगर आयुक्त

गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। विनोद कुमार, नगर आयुक्त।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें