टॉवर पर चढ़े परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Aligarh News - अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवादबन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पीछे टावर पर चढे़ परिचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

- बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पीछे मोबाइल टॉवर पर हुई थी घटना - डिपो प्रभारी ने दी तहरीर, अनुचित दबाव बनाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप
अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद
बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सारसौल स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पीछे टावर पर चढे़ परिचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक पर सरकारी कार्य में बांधा और अनुचित दबाव बनाने का आरोप था। वहीं,पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि बुद्धविहार डिपो में संविदा के रूप में तैनात परिचालक शुभम शर्मा बीते शुक्रवार शाम रोडवेज वर्कशॉप पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक व सहायक प्रबंधक उसे बल्लभगढ़ -अलीगढ़ मार्ग पर नौकरी नहीं करने दे रहे हैं। हटाने की धमकी दी जाती है। कई दिनों से उसे ड्यूटी पर भी नहीं जाने दिया जा रहा। इस पर वह वर्कशॉप के पीछे बने मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया। कहा कि उसकी मांगें नहीं मानी तो नीचे नहीं आएगा। बुद्व विहार डिपो प्रभारी सुशील कुमार की ओर से परिचालक शुभम शर्मा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और बल्लभगढ़ मार्ग पर चलने का अनुचित दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।