चर्बी की बदबू सहन नहीं करेगा समाज
Aligarh News - अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद् के मंत्री मुकेश राजपूत ने कहा कि हाल ही में सनातन धर्म के खिलाफ एक सुनियोजित साजिश चल रही है। मंदिर के प्रसाद में चर्बी की मिलावट और जूस में थूकने की घटनाओं का जिक्र करते...
चर्बी की बदबू सहन नहीं करेगा समाज अलीगढ़। विश्व हिंदू परिषद् के विभाग मंत्री मुकेश राजपूत ने कहा है कि बीते कुछ दिनों से पूरे देश में सनातन के विरुद्ध सुनियोजित साज़िश सी चल रही है, कहीं मंदिर के प्रसाद में चर्बी वाले घी की मिलावट हो रही है तो कभी कोई जूस में थूक रहा है । हरिगढ़ में पवित्र नवरात्र के दिनों में निरंतर आ रही चर्बी की बदबू को सनातनी समाज सहन नहीं करेगा, उन्होंने कहा कि विहिप जिला प्रशासन से मांग करता है कि यथाशीघ्र इस संबंध में ठोस कदम उठाकर कानूनी कार्यवाही करें। नहीं तो विहिप पूरे जिले में आंदोलन को बाध्य होगा। महानगर मंत्री मयंक कुमार ने कहा कि जिस पवित्र नवरात्र में समाज प्याज, लहसुन को रसोई तक में नहीं रखता वही रात्रि में निरंतर आ रही चर्बी की दुर्गंध से व्रत खंडित हो रहा है। ठीक नवरात्र से पूर्व शुरू हुई दुर्गंध निरंतर आ रही है ये सुनियोजित षड्यंत्र की ओर संकेत कर रही है, प्रशासन को यथाशीघ्र ठोस कदम उठाने चाहिए यह पूरी तरह से हिन्दू आस्था पर कुठाराघात है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।