Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Celebrates India s Champions Trophy Victory with Fireworks and Festivities

भारती की जीत पर होली में मनी दिवाली

Aligarh News - -अलीगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जीत का जश्न-सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, समेत शहर भर में फूटे पटाखे अलीगढ़। कार्यालय संवाददाताहाथों में गुलाल और झंड

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 9 March 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
भारती की जीत पर होली में मनी दिवाली

फोटो.. -अलीगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जीत का जश्न

-सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, समेत शहर भर में फूटे पटाखे

-भारत की जीत होते ही सेंटर प्वाइंट चौराहा पूरा हो गया जाम

अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता

हाथों में गुलाल और झंडा लिए खेल प्रशंसकों ने भारत की जीतपर रविवार रात होली के त्योहार को दीपावली में बदल दिया। सेंटर प्वाइंट, अचल सरोवर, वार्ष्णेय मंदिर, रेलवे रोड, मामू भांजा मार्केट पर लोगों ने भारत की जीत पर जमकर आतिशबाजी की। न्यूजीलैंड को परास्त करते ही शहर जीत के जश्न में सराबोर हो गया। मैच देखने के लिए लोग टीवी सेट से चिपके रहे। सड़कों पर सन्नाटा था, लेकिन मैच खत्म होते ही लोग सड़क व गलियों में जश्न मनाने के लिए निकल पड़े।

टीम इंडिया की जीत होते ही शहर के लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर आतिशबाजी की। लगातार आतिशबाजी का दौर जारी रहा और लोग देश की जीत का जश्न मनाते रहे। सेंटर प्वाइंट पर सैकड़ों की संख्या में लोगो ने जमा होकर भारत का झंडा फहराया और जमकर आतिबाजी की। होली के त्योहार के अवसर लोगों ने जमकर गुलाल भी उड़ाए। टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी। सुबह न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 ओवर शेष रहते हुए ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जडेजा का चौका लगते ही हर कोई खुशी से झूम उठा।

टीवी से चिपके रहे लोग

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला हर क्रिकेट प्रेमी के लिए काफी अहम था। लोग पूरे दिन टीवी के सामने चिपके रहे। जो लोग घर पर नहीं थे, वह मोबाइल में लगातार अपडेट लेते रहे। भारत का पहला विकेट गिरने के तुरंत बाद ही विराट कोहली एक रन पर आउट हो गए। जिसके बाद खेल प्रेमियो को झटका लगा। लेकिन बल्लेबाजों ने संयम से खेलते हुए भारत को जीत दलाई। जिसके बाद शहर भर में जमकर जश्न मनाया गया।

मामू भांजा में जश्न मनाया, नूनेर गेट पर मिठाई बांटी

-मोहल्ला बाबरी मंडी नूगेर गेट पर भारतीय टीम के चैंपियन ट्रॉफी फाइनल कप जीतने पर नगर सफाई मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। मामू भांजा सपा नेता अतीत अग्रवाल ने भारत की जीत पर तिरंगा फहरा कर जश्न मनाया।

अद्भुत,अविश्वसनीय,अजेय टीम भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी को 12 वर्ष बाद जीतकर मां भारती का मान बढ़ाया है। इस ऐतिहासिक सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई।

गुंजित वार्ष्णेय

आइसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की 4 विकेट से शानदार जीत ने आगामी होली त्योहार से पहले ही रंगीन कर दिया है। होली पर पटाखों के धूमधड़ाके से हर भारतीय बेहद खुश है। कठिन विकेट पर जानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई।

डॉ ललित उपाध्याय, क्रिकेट प्रेमी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने शानदार जीत हासिल की है स्पिन गेंदबाजों ने अपने जाल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को फंसाया और उसके बाद रोहित शर्मा,श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी ने दर्शकों का दिल जीत लिया। भारतीय टीम चैंपियंस की तरह खेली भारतीय टीम को जीत की बधाई।

अजय शर्मा, कोच, अलीगढ़ क्रिकेट एकेडमी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।