Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Brass Idol Industry Faces Challenges Due to GST and Lack of New Generation

बोले अलीगढ़

Aligarh News - बोले अलीगढ़ अलीगढ़। समस्या जनपद में कच्चे व तैयार माल

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 17 Jan 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on

बोले अलीगढ़ अलीगढ़।

समस्या

जनपद में कच्चे व तैयार माल के परिवहन होने से परेशानी बढ़ रही

जीएसटी के नए नियमों से पीतल मूर्ति कारोबार काम नहीं कर पा रहे

पीतल मूर्ति उद्योग में नई पीढ़ी नहीं आने से उत्पादन प्रभावित होता है

जॉब वर्क के लिए जाने वाले माल को जीएसटी की टीमें नहीं पकड़ें

आईटीसी रिफंड को लेकर जीएसटी में नियम जटिल होने से परेशानी

45 दिन में भुगतान की शर्त के बाद भी इकाइयों को नहीं मिल रहा पैसा

गैस पाइप लाइन नहीं होने से श्रमिकों को होती है गलाई में परेशानी

पीतल मूर्ति निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नहीं हुई कोई पहल

एडीए व दूसरे विभाग पुराने उद्योग को शहर से बाहर करने पर तुले

सुझाव

जीएसटी स्लैब पीतल मूर्ति व कच्चे माल पर समान किए जाएं

अलीगढ़ में नवीनीकरण के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाए

श्रम विभाग के नियमों में पीतल इंडस्ट्री के लिए विशेष रियायत हो

गैस की पाइप लाइन लायी जानी चाहिए, ताकि पीतल मूर्ति इंडस्ट्री तेजी से विकास करे

पीतल इंडस्ट्री को जीएसटी से बाहर कर दिया जाना चाहिए, पहले पीतल मूर्ति पर टैक्स नहीं था

कच्चे माल के दाम पर सरकार का नियंत्रण करे ताकि उद्यमी परेशान नहीं हो

भट्टियों से कार्य विलंब होने के साथ मंहगा होता है नई व्यवस्था बननी चाहिए

अलीगढ़ में कॉमन फैसिल्टी सेंटर की पीतल मूर्ति निर्माताओं को जरूरत है

नए श्रमिकों को बढ़ावा देने व पीतल मूर्ति इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को राहत पैकेज देना चाहिए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें