Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Airport Expansion 2 5 Million Passengers Annually with Enhanced Facilities

बदलता अलीगढ़: धनीपुर एयरपोर्ट से 25 लाख यात्री तक सालाना कर सकेंगे उड़ान

Aligarh News - अलीगढ़ के धनीपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है, जिससे सालाना 25 लाख यात्री उड़ान भर सकेंगे। एयरपोर्ट के लिए 275 हेक्टेयर भूमि में से 180 हेक्टेयर का अधिग्रहण किया जा चुका है। विस्तारीकरण के बाद,...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 5 Nov 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on
बदलता अलीगढ़: धनीपुर एयरपोर्ट से 25 लाख यात्री तक सालाना कर सकेंगे उड़ान

बदलता अलीगढ़: धनीपुर एयरपोर्ट से 25 लाख यात्री तक सालाना कर सकेंगे उड़ान -एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए अब तक 180 हेक्टे. भूमि की गई है क्रय

-95 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, शासन के स्तर से मंजूरी मिलना बाकी

-जेवर एयरपोर्ट को देखते हुए अलीगढ़ में एयरपोर्ट का किया जा रहा विस्तारीकरण

-आठ विमान, हजार कारों की पार्किंग करने की होगी क्षमता, बड़े विमान भी उतर सकेंगे

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़वासियों के लिए अच्छी खबर है। धनीपुर एयरपोर्ट से आने वाले समय में 25 लाख यात्री तक सालाना उड़ान भर सकेंगे। जेवर एयरपोर्ट के मद्देनजर इस एयरपोर्ट को भविष्य की आवश्यकताओं के मद्देनजर तैयार किया जाना है। इसके चलते एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जमीन लेने का कार्य तेजी से चल रहा है। विस्तारीकरण को कुल 275 हेक्टेयर जमीन ली जानी है। जिसमें से 180 हेक्टेयर जमीन किसानों से क्रय की जा चुकी है। शेष 95 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण के लिए शासन स्तर से मंजूरी मिलना बाकी है। पूर्ण विस्तारीकरण के बाद यहां आठ विमान के खड़े होने व एक हजार कारों की पार्किंग तक की व्यवस्था हो सकेगी।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने अलीगढ़ समेत यूपी के पांच व अन्य प्रदेशों के एयरपोर्ट, अतिरिक्त टर्मिनल का लोकार्पण व शिलान्यास 10 मार्च को किया था। यहां से पहली उड़ान 11 मार्च को लखनऊ के लिए शुरू हुई थी। अलीगढ़ के नजदीक देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का निर्माण चल रहा है। पूर्व में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्यधिक ट्रैफिक के चलते राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित होने का सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दिल्ली हवाई अड्डे से 150 किमी की परिधि में स्थित छोटे हवाई अड्डों के विस्तारीकरण के आदेश दिए थे ताकि विमानों का ज्यादा ट्रैफिक होने पर विमानों को दूसरे हवाई अड्डों पर उतारा जा सके। 150 किमी के दायरे में अलीगढ़ का धनीपुर मिनी एयरपोर्ट, मेरठ व हिंडन के हवाई अड्डे आते हैं। जिसके बाद इन सभी हवाई अड्डों के विस्तारीकरण की कवायद शुरू हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर के विमानों के लिए अलीगढ़ एयरपोर्ट तैयार करने के लिए वर्ष 2022 में पांच गांवों में भूमि अधिग्रहण का निर्णय लिया गया। इसमें पनैठी, अहलदादपुर, ईकरी, खानगढ़ी और निजामतपुर बोरना शामिल हैं। इन गांव में एक हजार से अधिक किसानों से 275 हेक्टेयर भूमि का सर्किल रेट से चार गुना मुआवजे पर क्रय किया जा रहा है। इसके लिए कुल 738 करोड़ का मुआवजा शासन स्तर से स्वीकृत किया गया था। प्रशासन ने 180 हेक्टेयर भूमि से अधिक के बैनामे करा लिए गए हैं। बाकी की जमीन का अब अधिग्रहण किया जाएगा।

0-अभी करीब 27 हेक्टेयर है एयरपोर्ट का क्षेत्रफल

धनीपुर एयरपोर्ट वर्तमान में क्षेत्रफल करीब 27 हेक्टेयर (69.28 एकड़) में है। व्यस्ततम समय में यहां एक साथ अधिकतम 100 यात्रियों को सुविधा दी जा सकती है। प्रतिवर्ष एक लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करने में सक्षम है। इसमें विमानों के लिए दो पार्किंग वे के साथ एक एप्रन है। एयरपोर्ट पर सभी यात्री सुविधाओं जैसे चार चेक इन काउंटर, दो बैगेज एक्स-रे मशीन, एक कन्वेयर बेल्ट, दिव्यांगजनों के लिए पहुंच सुविधाएं और 100 कारों के लिए कार पार्क सुविधा है। मौजूदा रनवे की चौड़ाई 25 मीटर व लंबाई 1488 मीटर है।

0-275 हेक्टेयर में होगा पूर्ण विस्तारीकरण के बाद एयरपोर्ट

एयरपोर्ट विस्तारीकरण में कुल चिह्नित 275 हेक्टेयर भूमि को दो बार में विकसित किया जाएगा। इसमें पहले चरण में कुल 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाले नए टर्मिनल भवन का निर्माण होगा। एटीसी टावर अग्निशमन स्टेशन और कार पार्किंग का दायरा बढ़ाया जाएगा। नया टर्मिनल भवन व्यस्ततम समय में 600 यात्रियों और प्रति वर्ष 10 लाख यात्रियों को यात्रा कराने में समक्ष होगा। भविष्य में इसके रनवे की लंबाई 2200 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर होगी। इसके अलावा दूसरे चरण में कुल 15 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में नए टर्मिनल भवन का निर्माण होगा। यह टर्मिनल अपने व्यस्ततम समय में 1600 यात्रियों और प्रति वर्ष 25 लाख यात्रियों को सेवा देने में सक्षम होगा। रनवे का विस्तारीकरण भी 3330 मीटर होगा। आठ विमान व एक हजार कारों के खड़े होने की पार्किंग होगी।

0-एयरबस-320 व बोइंग-737 जैसे बड़े विमान उतर सकेंगे

विस्तारीकरण के बाद एयरपोर्ट पर एयरबस-320 व बोइंग-737 जैसे सबसे बड़े विमान भी उतर सकेंगे। एयरपोर्ट के रनवे व अन्य स्थानों को बड़े विमानों की लैडिंग के अनुसार ही तैयार किया जाना है।

0-वर्जन

अलीगढ़ एयरपोर्ट का विस्तारीकरण प्रस्तावित है। 275 हेक्टेयर भूमि ली जानी है। जिसमें से 180 हेक्टेयर जमीन क्रय की जा चुकी है। शेष जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुकी है।

-विशाख जी., डीएम

0-बोले कारोबारी

हवाई यात्रा की सुविधा मिलने से अलीगढ़ के कारोबारियों को काफी सुविधा हुई है। निकट भविष्य में इसके विस्तारीकरण से अन्य जगहों के लिए भी फ्लाइट सुविधा मिलने से परिणाम बेहतर होंगे।

-मानव फुलर, कारोबारी

एयरपोर्ट शुरू होने से कारोबार के सिलसिले में लखनऊ जाने में समय की बचत तो हुई है। विस्तारीकरण के बाद बड़े स्तर पर जब एयरपोर्ट बन जाएगा तो दूसरे बड़े शहरों में जाने में काफी आसानी होगी। समय की भी बचत होगी।

- किरन प्रताप सिंह, ट्रांसपोर्टर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें