Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Akrabad ------- Many bigha wheat burnt to ashes due to fire in wheat lock

अकराबाद-------गेहूं के लाक में लगी आग से कई बीघा गेहूं जलकर राख

0-गेहूं के लाक में लगी आग से कई बीघा गेहूं जलकर राख फोटो...अकराबाद के

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 9 April 2021 08:30 PM
share Share

0-गेहूं के लाक में लगी आग से कई बीघा गेहूं जलकर राख

फोटो...अकराबाद के गांव जसरतपुर के खेत में गेहूं के लाक में लगी आग का दृश्य व खेत के ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन

अकराबाद। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव

के गेहूं की फसल में अचानक लगी आग से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। किसानों ने राजस्व विभाग को अवगत कराते हुए मुआवजे की मांग की है।

गांव जसरतपुर निवासी कालीचरण पुत्र गोपाली, रमेश चंद्र पुत्र ठाकुरदास दोनों मिलजुल कर खेती करते हैं। शुक्रवार की शाम चार बजे अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पाकर पनैठी चौकी इंचार्ज सिद्धार्थ कुमार अपनी टीम के साथ पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जल गई। दोनों किसानों का लगभग 30 कुंटल गेहूं जलकर राख हो गया। वही गांव बमनोई में लगी आग से किसान को काफी नुकसान हुआ है ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को घटना से अवगत कराते हुए किसान के हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है।

----------------------------

0-पांच लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई

अकराबाद। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर झगड़ा करने वाले लोगों पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की है।

बताया कि गांव कल्याणपुर निवासी राजवीर सिंह पुत्र सोनपाल तथा राज बहादुर पुत्र सुरेंद्र गांव में झाड़ू से साफ-सफाई कर रहे थे। इसी के साथ गांव नगला पूसा निवासी संजू तथा सतवीर व उसका भाई जुगनू गांव में विवाद फैला रहे थे। जिस पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की है।

0-चाय बेचने वाले को मारपीट कर किया घायल

फोटो...घायल दुकानदार छेदालाल

अकराबाद। पनैठी पर चाय की दुकान चलाने वाले एक दुकानदारों को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दुकानदार का आरोप है कि पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों से तो कुछ कहा नहीं उल्टा उसके ही पुत्र के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित पुलिस के रवैए को हक्का बक्का सा रह गया। गांव पनैठी निवासी छेदा लाल पुत्र हरी सिंह ने बताया कि वह पनेठी पर चाय की दुकान चलाता है। गुरुवार की देर शाम कुछ लोग उसकी दुकान पर आए और जबरन गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो उन्होंने उसका सिर पर प्रहार करके घायल कर दिया। जब वह अपनी गुहार लेकर पनेठी चौकी पर पहुंचा तो चौकी प्रभारी ने उसके पुत्र गौरव को चौकी पर लाकर मारपीट कर दी। इस संबंध में पनेठी चौकी प्रभारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि गांव में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें