Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Agent Fraud Man Duped of 4 Million Rupees by Fake Canara-SBI Bank Representatives

मुनाफे का लालच लेकर 40 लाख रुपये की ठगी

मुनाफे का लालच लेकर 40 लाख रुपये की ठगी 0 धोखाधड़ी 0 खुद

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sun, 1 Sep 2024 04:20 PM
share Share

मुनाफे का लालच लेकर 40 लाख रुपये की ठगी 0 धोखाधड़ी

0 खुद को केनरा-एसबीआई बैंक का एजेंट बनाकर आरोपियों की साजिश

0 रुपये वापस मांगने पर धमकाकर भगाया, पुलिस मामले की जांच में जुटी

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता

शहर के सर सैयद नगर के व्यक्ति से केनरा-एसबीआई बैंक का एजेंट बनकर चालीस लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सर सैयद नगर के हमजा कॉलोनी निवासी मोहम्मद इमरान ने आरोप लगाया कि उसके परिचित कौड़ियागंज निवासी संजय व राजीव दोनों आकर मिले। दोनों ने खुद को केनरा-एसबीआई बैंक का एजेंट बताया। साथ ही इन बैंकों की फ्रेंचाइजी चलाने की बात कही। उन्होंने रुपये लगाने पर कमीशन और मुनाफा देने का झांसा दिया। इसके बाद चंद्रकांत, ललित व गौरव से मुलाकात कराई। पुराना परिचय होने के नाते वह इनकी बातों में आ गया। इन सभी पर करीब 62 लाख रुपये इनके खाते में देकर लगा दिया। इसके बदले में मय मुनाफे के रूप में 22 लाख रुपये वापस भी मिला है। हालांकि आशंका होने पर जब शेष रुपये मांगा, तो आरोपियों ने धमकाकर भगा दिया। उधर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें