जन औषधि केंद्रों पर अब जेनेरिक प्रोटीन पाउडर
Aligarh News - फोटो, - प्रोटीन पाउडर के तीन वर्जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध - ब्रांडेड

फोटो, - प्रोटीन पाउडर के तीन वर्जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध
- ब्रांडेड पाउडर की तुलना में 55-60 प्रतिशत तक सस्ता
अलीगढ़, वरिष्ठ उपाध्याय। सेहत बनाना अब जेब पर भारी नहीं पड़ेगा। जन औषधि केंद्रों पर ब्रांडेड सप्लीमेंट्स के महंगे दामों से राहत दिलाने के लिए जेनेरिक प्रोटीन पाउडर उपलब्ध हो गया है। यह किफायती होने के साथ गुणवत्ता में भी बेहतर बताया जा रहा है। बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोटीन पाउडर की तुलना में यह 55-60 प्रतिशत तक सस्ता है, जिससे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग आसानी से इसे खरीद सकेंगे।
करीब डेढ़ माह पहले लॉन्च किए गए इस प्रोटीन पाउडर के तीन विशेष वर्जन हैं, एक डायबिटीज मरीजों के लिए और दूसरा किडनी रोगियों के लिए। इसके अलावा, हाई प्रोटीन पाउडर भी उपलब्ध है, जो सामान्य स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए उपयोगी है। दीनदयाल अस्पताल में जन औषधि केंद्र के संचालक सोहेल बताते हैं कि बाजार में मिलने वाले ब्रांडेड प्रोटीन पाउडर की कीमत 1400-1500 रुपये तक होती है। जबकि, जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाले जेनेरिक प्रोटीन पाउडर की कीमत मात्र 400-500 रुपये प्रति डिब्बा है। कम लागत में बेहतरीन पोषण देने वाला यह प्रोटीन पाउडर उन लोगों के लिए बड़ी राहत है, जो सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं लेकिन महंगे सप्लीमेंट्स अफोर्ड नहीं कर सकते। खास बात यह है कि जेनेरिक च्यवनप्राश भी जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध है और इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
......
डायबिटीज केयर प्रोटीन पाउडर- ₹400 रुपये (400 ग्राम)
किडनी मरीजों के लिए लो प्रोटीन पाउडर- ₹400 रुपये (400 ग्राम)
हाई प्रोटीन पाउडर- ₹500 रुपये (400 ग्राम)
....
वर्जन...
सरकार द्वारा जन औषधि योजना के तहत कम कीमत पर दवाएं और स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस पहल से आम लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। सस्ता जेनेरिक प्रोटीन पाउडर भी उपलब्ध है। डॉक्टर की सलाह से इसका उपयोग किया जा रहा है।
डॉ. एमके माथुर सीएमएस, दीनदयाल अस्पताल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।