Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़ADM Directs Brick Kiln Operators to Spray Water for Air Quality Improvement

ईट-भट्टा व मिट्टी के खनन वाले स्थान पर पानी का छिड़काव कराएं

अलीगढ़ में, एडीएम वित्त मीनू राणा ने ईट-भट्टा संचालकों को वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया है। ईट-भट्टा स्थलों और मिट्टी के खनन वाले स्थानों पर पानी का छिड़काव किया जाए। साथ ही, परिवहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 22 Nov 2024 06:17 PM
share Share

ईट-भट्टा व मिट्टी के खनन वाले स्थान पर पानी का छिड़काव कराएं -एडीएम वित्त ने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ईंट-भट्टा संचालकों को दिए निर्देश

-सीमावर्ती जिलों से उपखनिजों का पानी का छिड़काव कराकर एवं तिरपाल या ग्रीननेट से ढककर ले जाएं

-प्रवर्तन की कार्यवाही में एआरटीओ ने 07 वाहनों का चालान एवं 02 वाहनों को किया सीज

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जिले की पर्यावरणीय वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए समस्त ईंट भट्टा स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि ईंट-भट्टा जिग-जैग पद्धति से संचालित होंगे। ईट-भट्टा स्थल एवं मिट्टी के खनन वाले स्थान पर पानी का छिड़काव कराते रहें ताकि हवा में धूल के उड़ने से प्रदूषण न हो।

एडीएम वित्त मीनू राणा ने कहा कि परिवहन किये जाने वाली मिट्टी को तिरपाल या ग्रीननेट से ढ़ककर लाया जाना सुनिश्चित किया जाए। एडीएम ने निर्देश दिए कि सीमावर्ती जिले बुलन्दशहर, मथुरा, एटा, हाथरस एवं कासगंज के मार्ग से उपखनिजों से लोड जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन चालक ट्रांसपोर्टर्स उपखनिजों पर पानी का छिड़काव कराकर एवं तिरपाल या ग्रीननेट से ढककर ही खनिज का परिवहन करेंगें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रवेश कुमार, यात्रीकर अधिकारी डॉ. ज्योति मिश्रा एवं मथुरा प्रसाद द्वारा जिले में संचालित जागरूकता एवं निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बिना तिरपाल से ढके सात वाहनों के चालान किये गये एवं दो वाहनों को सीज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें