आग से सौ बीघा खेत का भूसा और छह बुर्जी जलकर राख्र
फोटो..अकराबाद के दुम्हैरा में लगी आग से पशुओं का चारा जल कर हुआ राख ----अकराबाद
फोटो..अकराबाद के दुम्हैरा में लगी आग से पशुओं का चारा जल कर हुआ राख
----अकराबाद के गांव दुम्हैरा में रात के समय अचानक लगी आग
--लोग अपना बिस्तर छोड़ घटनास्थल की ओर दौड़े
अकराबाद। थाना क्षेत्र के गांव दुम्हैरा में रात तीन बजे के लगभग अचानक लगी आग से किसानों का सौ बीघा खेत का भूसा तथा छह बिटोरे जलकर राख हो गए सूचना के तीन घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग से आधा दर्जन किसानों का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने राजस्व विभाग को अवगत करा कर मुआवजे की मांग की है गांव दुम्हैरा में रात के लगभग तीन बजे गांव के बाहर रखे बुर्जी बिटोरा में अचानक आग लग गई। आग की घटना से गांव में हलचल मच गई लोग अपना बिस्तर छोड़ कर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरकस प्रयास किया लेकिन आग ने अपना भयंकर रूप धारण कर लिया। इसी बीच ग्रामीणों ने उक्त घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी सूचना के तीन घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक किसानों का काफी नुकसान हो गया।
0-पूर्व में भी तीन बार हो चुकी है आग की घटना
बताया जाता है कि एक महा पूर्व उक्त स्थान पर आग की घटना से चार पशु जिंदा जल गए थे। इसी के साथ गांव में लगभग तीन बार आग की घटना हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का कोई व्यक्ति रंजिश के तहत आग की घटना को अंजाम दे रहा है जिस ओर पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है आग की घटना में जमील खां पुत्र सत्तार का पप्पन पुत्र अलाउद्दीन सलीम पुत्र रसीद का वाहिद पुत्र सलाउद्दीन गेंदालाल पुत्र राशिद कलुआ पुत्र हनीफ आदि के लगभग एक सौ बीघा खेत का भूसा तथा छह बुर्जी बिटोरा जलकर राख हो गए ग्रामीणों ने राजस्व विभाग को घटना से अवगत कराते हुए मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।