Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh News82 cases of smugglers caught with illicit liquor

82 पेटी अवैध शराब के साथ तस्करी करने वाले धरे

Aligarh News - 82 पेटी अवैध शराब के साथ तस्करी करने वाले धरे ---इगलास के गोंडा रोड पर

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 9 April 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

82 पेटी अवैध शराब के साथ तस्करी करने वाले धरे

---इगलास के गोंडा रोड पर दो स्थानों से पुलिस को मिली कामयाबी

-- मौके पर दबोच लिए शराब तस्करी के तीन आरोपी, अवैध हथियार भी बरामद

--पकड़ी गई शराब की कीमत पांच लाख रुपये बताई

फोटो...इगलास थाने में शुक्रवार को गश्त के दौरान गोंडा रोड पर पकड़ी गई अवैध शराब और शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों के के बारे में जानकारी देती पुलिस

फोटो..इगलास थाने में खड़े दो वाहन जिनमें अवैध शराब को ले जाया जा रहा था

इगलास। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में खपाने लायी गयी अवैध शराब को कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने अवैध शराब सहित लोगों को पकड़ा है। तीन युवकों पर अलग-अलग दो गाडियों में 82 पेटी अवैध शराब व अवैध हथियार के साथ बरामद किया है। यह शराब हरियाणा से लायी जा रही थी।

कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया है कि एसएसपी के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ पकड़ने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना रात्रि नौ बजे कोतवाली पुलिस ने कस्बे के गोण्डा रॉड पथवारी मंदिर के सामने से एक पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी में सवार एक युवक भागने में सफल रहा। दबोचा गया दूसरा युवक की गाड़ी की तलाशी ली गाड़ी से 70 पेटी शराब अंग्रेजी हरियाणा मार्का बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सगीर पुत्र नवाव अली निवासी गाजीपुर थाना बल्लभगढ़ हरियाणा बताया है। उसके पास से एक देसी तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में भागे अपने साथी का नाम रिंकू सैनिक कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा बताया है।

वही दूसरी ओर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार रात्रि आठ बजे गोण्डा रॉड पर गॉंव करथला पेट्रोल पम्प के समीप से स्कोर्पियो को पकड़ा। जिसमें बैठे मुनेश कुमार पुत्र रघुवीर चौधरी निवासी जलालपुर थाना टप्पल व भोलू उर्फ भोला चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी वरौला थाना गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी तलासी ली तो इनके पास से देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। जब गाड़ी की चेकिंग की गयी तो 12 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही कोतवाल द्वारा आरोपियों द्वारा अवैध शराब तस्करी हरियाणा से की जा रही थी। शराब को चुनावों में खपाने के लिए लाया गया था। जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये लगायी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें