स्टेशन अधीक्षक समेत 353 संक्रमित, डॉक्टर सहित 12 की मौत
अलीगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाया है। शनिवार को स्टेशन अधीक्षक समेत 353 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे पहले 352 लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित हुए...
संक्रमित- 15634
स्वस्थ- 13377
मौत- 73
एक्टिव - 2189
होम आइसोलेट : 1078
अलीगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बनाया है। शनिवार को स्टेशन अधीक्षक समेत 353 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इससे पहले 352 लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित हुए थे। वहीं जिले में पहली बार संक्रमण एक डॉक्टर समेत 12 लोगों की मौत हुई।
कोरोना संक्रमण के जद में अब डॉक्टर भी आने लगे हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमण से पहली एक फिजिशयन डॉक्टर की मौत हुई। वहीं अलीगढ़ जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक समेत 353 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरने वाले डॉक्टर एके वार्ष्णेय 58 एमडी फिजिशियन थे। जिनकी क्लिनिक दूबे पड़ाव पर मौजूद है। वहीं डीएस कॉलेज की एक प्रोफेशर की मौत भी एसजेडी अस्पताल में हुई। शनिवार को कुल मरने वालों की संख्या 12 रही। नौ मौत दीन दयाल अस्पताल में तो दो मौ एसजेडी, एक मौत हरदुआगंज में हुई। मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी। 353 लोगों के संक्रमित होने के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 2302 गई है। सरकारी आंकड़ों में अब तक कुल 73 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 15996 पहुंच चुकी है। वहीं अब तक कुल 13621 मरीज स्वस्थ होकर घर को जा चुके है। वहीं जिले में संक्रमण दर दो फीसदी के ऊपर पहुंच चुका है। डीएम ने अलीगढ़ की जनता से अपील की कि हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय, हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। 2 गज की दूरी,मास्क है ज़रूरी का पालन करें।
353 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इनके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी।
डॉ. बीपी सिंह, सीएमओ
परेशान न हो यहां करें संपर्क
कोरोना कन्ट्रोल रूम नंबर - 05712420100, 101
एंबुलेंस : 108
पुलिस : 100
टीबी रोगी : 9319106501
दीन दयाल हेल्प डेस्क : 7906746649
हिन्दुस्तान रिपोर्टर : 7015173858
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।