Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़350 banned from Holi and Panchayat elections 17 district Badar

होली व पंचायत चुनाव से 350 पाबंद, 17 जिला बदर

होली व पंचायत चुनाव से 350 पाबंद, 17 जिला बदर -शांतिभंग में पाबंद होने

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 27 March 2021 08:50 PM
share Share

होली व पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। शनिवार तक 350 लोगों को शांतिभंग में पाबंद किया गया तो 17 जिला बदर किए गए।

शनिवार तक शांति भंग की आशंका में एसीएम-प्रथम, एसीएम-द्वितीय और सिटी मजिस्ट्रेट की ओर से करीब 350 लोगों को पाबंद किया गया है। थानेवार इन लोगों को पीले नोटिस जारी हुए हैं। इसके बाद पाबंद हुए अराजक तत्वों की शाम तक जमानत कराने के लिए एसीएम-प्रथम, एसीएम-द्वितीय और सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में लाइन लगी रही। इनको एक-एक लाख के निजी मुचलके पर शांति व्यवस्था को किसी भी प्रकार से हानि न पहुंचाने की शर्त पर जमानत दी गई। एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी ने बताया कि लोगों से अपील है कि वह शांति से अपने पर्व मनाए। किसी भी अराजक तत्व के बहकावे में न आएं। उधर एडीएम वित्त एवं राजस्व विधान जायसवाल की कोर्ट से 17 आरोपियों को जिला बदर किया गया है। यह सभी विभिन्न धाराओं के मुल्जिम थें। को जिला बदर किया गया है। इन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज थे। छह माह तक इनकी जिला बदर की अवधि रहेगी। इस दौरान यह जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अगर, ऐसा करते पाए गए तो इनको अगले छह माह के लिए फिर से जिला बदर कर दिया जाएगा।

0-यह किए गए हैं जिलाबदर

हाशिम पुत्र मुस्तकीम निवासी आजमाबाद माछुआ, हरदुआगंज, दिनेश उर्फ दिन्न पुत्र राम प्रसाद निवासी नगला हिमाचल, गंगीरी, चुन्नू पुत्र तैयब निवासी सरायवली, अतरौली, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र रनवीर निवासी नगला रंजीता, अकराबाद, कान्हा पुत्र प्रेमवीर निवासी नगला रंजीता, अकराबाद, रिजवान पुत्र लाइकुज्जमा निवासी बरला, रमाकांत पुत्र महेश चंद निवासी रघुपुरा, बरला, चंद्रभान पुत्र ओमप्रकाश निवासी रघुपुरा, बरला, छोटू उर्फ सनी पुत्र कोशपाल निवासी बिठौली, विजयगढ़, तेजवीर कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी बिशनपुर बहानपुर, पालीमुकीमपुर, अंगद उर्फ वीरपाल निवासी बिशनपुर बहानपुर, पालीमुकीमपुर, रवि पुत्र मोहर सिंह निवासी गहतौली निर्मल, पालीमुकीमपुर, आबाद पुत्र इरफान निवासी अधौना, अकराबाद, सज्जाद पुत्र शकील खां निवासी अधौना, अकराबाद, हबीब पुत्र शहजाद निवासी दादों व एक अन्य मुकदमे में भी हबीब पुत्र शहजाद निवासी दादों, आदेश पुत्र अवधेश निवासी सपेरा भानपुर, हरदुआगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें