Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh News32 Lakh Worth of Smuggled Liquor Seized in Aligarh Hidden in Truck

बिहार जा रही तस्करी की 32 लाख की शराब अलीगढ़ में पकड़ी

Aligarh News - अलीगढ़ में गभाना टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग ने 32 लाख की तस्करी की शराब पकड़ी। ट्रक में कंबलों के बीच इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 540 पेटियां छुपाई गई थीं। शराब चंडीगढ़ से लाई गई थी, लेकिन चालक ट्रक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 25 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
बिहार जा रही तस्करी की 32 लाख की शराब अलीगढ़ में पकड़ी

बिहार जा रही तस्करी की 32 लाख की शराब अलीगढ़ में पकड़ी -ट्रक में रखे कंबलों के बीच में छुपाकर रखी थीं इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की पेटियां

-गभाना टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग की टीम ने चैकिंग में पकड़ी 540 पेटियां

-चंडीगढ़ से लाई गईं थीं, चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार, दर्ज हुआ मुकदमा

फोटो-

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। बिहार में चुनाव से पहले तस्करी की शराब जुटाने में माफिया जुट गए हैं। मंगलवार को गभाना टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग ने चंड़ीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही 32 लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी। ट्रक में रखे कंबलों के बीच में शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था।

पंजाब, हरियाणा से तस्करी कर लाई जाने वाली अंग्रेजी शराब बिहार भेजे जाने के कई मामले बीते दिनों में पकड़े जा चुके हैं। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ ने इस तरह की शराब पकड़ी थी। जिला आबकारी अधिकारी डीके गुप्ता के निर्देश पर मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम गभाना टोल प्लाजा पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक बुलंदशहर की तरफ से आता दिखा, टीम ने ट्रक को रूकने का ईशारा किया। ट्रक चालक कुछ दूरी पर ही ट्रक रोककर खेतों से भागता हुआ फरार हो गया। आबकारी व पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में काफी मात्रा में कंबल रखे हुए थे। कंबलों को हटाने पर बीच में इम्पीरियल ब्रांड अंग्रेजी शराब की 540 पेटियां बरामद की गईं। इन पेटियों में 6480 शराब की बोतलें थीं। विभाग के अनुसार बाजार में इस शराब की कीमत करीब 32 लाख रूपए हैं। कागज में मिल कागजातों के अनुसार यह सारा माल बिहार ले जाया जा रहा था। मालमे में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

0-होली नजदीक आते ही बढ़ने लगेंगे तस्करी के केस

होली का त्योहार नजदीक आते हुए शराब तस्करी के मामलों में इजाफा होगा। जिले की सीमा से हरियाणा राज्य की सीमा सटे होने के चलते यहां काफी शराब तस्करी कर लाई जाती है। इन दिनों प्रीमियम अंग्रेजी शराब ब्रांड हरियाणा से कम कीमत में आने के चलते मंगाए जा रहे हैं। जिसकी होम डिलीवरी तक हो रही है।

0-बिना अकेजनल बार लाइसेंस के रेस्टोरेंट में पकड़ी शराब पार्टी

अलीगढ़। बिना अकेजनल बार लाइसेंस के होटल-रेस्टोरेंट में शराब पार्टियां खूब हो रही हैं। सोमवार रात को आबकारी विभाग की टीम ने एक मैरिस रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में छापा मारा। जहां बिना अकेजनल बार लाइसेंस के पार्टी चल रही थी। आबकारी इंस्पेक्टर अभिषेक वत्स के अनुसार मौके से 12 बोतल ब्लैक डॉग अंग्रेजी शराब व 20 बीयर की कैन बरामद की गईं। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा-60 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें