लोधा ब्लॉक में 12 सुरक्षा जवानों का हुआ चयन

फोटो...ब्लॉक लोधा में सोमवार को बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए भर्ती शिविर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 8 March 2021 06:41 PM
share Share

फोटो...ब्लॉक लोधा में सोमवार को बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए भर्ती शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद के लिए साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थी

लोधा। लोधा ब्लॉक में सोमवार को बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए भर्ती शिविर लगा। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस इण्डिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में लगे शिविर में शिक्षित बेरोजगारों को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर तैनाती के लिए भर्ती परीक्षा हुई।

खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह, भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी और दिल्ली के एसएससीआई नवजोत सिंह मौजूद रहे। लोधा विकास खण्ड में रजिस्ट्रेशन कैम्प का आयोजन किया गया । कैंप में 92 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया के बाद 12 युवकों का चयन किया गया। जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने बताया कि अलीगढ़ जिले के सभी विकास खंडों मे चयन तथा पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सिक्युरिटी स्किल काउन्सिल इंडिया लिमिटेड दिल्ली की ओर से आयोजित है। नौ मार्च को अतरौली, 10 मार्च को गंगीरी, 15 मार्च को बिजौली, 16 मार्च को अकराबाद, 17 मार्च को धनीपुर, 18 मार्च को चंडौस, 20 मार्च को गोण्डा, 22 मार्च को इगलास, 23 मार्च को खैर, 24 मार्च को टप्पल और 25 मार्च को जवां में आयोजित होगा।

भर्ती के लिए प्रार्थी का 10वीं पास होना जरूरी है। आयु 21 से 37 वर्ष निर्धारित की है। ऊँचाई 168 से मी तथा वजन 56 से 95 किलोग्राम होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें