साहब, मेरे पापा शराब पीकर मम्मी को मारते हैं, उन्हें पकड़ लो...
Aligarh News - फोटो : - मडराक क्षेत्र के गांव आसना का मामला, बालिका ने चौकी पहुंचकर

फोटो : - मडराक क्षेत्र के गांव आसना का मामला, बालिका ने चौकी पहुंचकर की शिकायत
- सहेलियों को साथ लेकर गई थी बालिका, पुलिस गांव में गई, घर पर नहीं मिला पिता
अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मडराक क्षेत्र के गांव आसना की एक बालिका ने रविवार शाम को चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। बोली कि मेरे पापा शराब पीकर मम्मी को मारते हैं। मुझे गाली देते हैं। उन्हें पकड़ लो। पुलिसकर्मी ने उसे बिठाकर पूरी बात पूछी। इसके बाद गांव में पुलिस भेजी, मगर पिता घर पर नहीं मिला। फिलहाल मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
मामला रविवार शाम साढ़े सात बजे का है। गांव आसना निवासी व्यक्ति की 11 साल की बेटी पूनम सहेलियों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वह सहेलियों के साथ ही आसना चौकी पहुंची। वहां पिता के खिलाफ शिकायत करते हुए उन्हें पकड़कर चौकी लाने की मांग की। कहा कि पापा मेरी मम्मी और दीदी को पीटते हैं। उससे पूछा कि वह सहेलियों को क्यों साथ लाई है तो उसने कहा कि अकेले आने की उसकी हिम्मत नहीं हो रही थी। चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बालिका को कार्रवाई का भरोसा देकर घर भेज दिया। चौकी प्रभारी के अनुसार फिलहाल पिता घर पर नहीं मिला है। उसके आने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मामले में लिखित में कोई तहरीर नहीं मिली है।
---------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।