Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़Nothing is above the nation Vice President Dhankhar advised to learn from King Mahendra Pratap

राष्ट्र से ऊपर कुछ नहीं, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी राजा महेंद्र प्रताप से सीख की नसीहत

राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले, राष्ट्रवाद हमारा धर्म, निजी हित हो या कोई भी हित, राष्ट्रवाद ही हमारा संकल्प होना चाहिए।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, अलीगढ़Mon, 21 Oct 2024 04:45 PM
share Share

राजा महेन्द्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले, राष्ट्रवाद हमारा धर्म, निजी हित हो या कोई भी हित, राष्ट्रवाद ही हमारा संकल्प होना चाहिए। यही संस्कृति का निचोड़ है। देश के नेशनल लीडर हमेशा ही प्रेरणा का स्त्रोत होते हैं। युवाओं को राजा महेंद्र प्रताप जैसे नेशनल लीडर से सीख लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए सफलता हासिल करनी चाहिए। यह बात देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को राजा महेंद्र प्रताप राज्य यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह के दौरान कही।

उप राष्ट्रपति अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। राष्ट्रपति एयरफोर्स के हैलीकॉप्टर से अलीगढ़ पहुंचे और फिर समारेाह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न परीक्षाओं में बेहतर अंक लाने वाले होनहारों को समानित किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकाय में अव्वल रहने वाले 41 होनहारों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया है। जिसमे चार छात्र छात्राओं को दो दो गोल्ड मेडल दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें