वकील की हत्या के विरोध में कचहरी के सामने अधिवक्ताओं का चक्काजाम, पुलिस पर फेंकी चूडियां
- कासगंज जिले में महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में अलीगढ़ के अधिवक्ताओं में भी नाराजगी दिखी। अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर अधिवक्ताओं ने कचहरी के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यूपी के कासगंज जिले में महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में अलीगढ़ के अधिवक्ताओं में भी नाराजगी दिखी। अधिवक्ताओं ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर अधिवक्ताओं ने कचहरी के सामने ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम कर दिया। इस दौरान महिला अधिवक्ताओं ने पुलिस पर चूड़िया फेंक कर नाराजगी जताई।
अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कासगंज में महिला अधिवक्ता का बीते मंगलवार को अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। महिला अधिवक्ता के लापता होने के बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं दूसरे दिन बुधवार को महिला अधिवक्ता का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। आरोप लगाया कि वर्तमान में महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है। पुलिस की लापरवाही व नाकामी से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे है। कचहरी में अधिवक्ताओं के धरना-प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी व कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।