दिल्ली के टैक्सी ¸मालिक की टप्पल में चालक ने की हत्या

टैक्सी मालिक के चालक की पत्नी से संबंध, इसके चलते घटना को दिया अंजाम,बहाने से लाकर बंबा में डुबोकर मौत के घाट उतारा, चालक सहित तीन गिरफ्तार

Sunil Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 08:54 AM
share Share

दिल्ली के एक टैक्सी स्वामी की उसके चालक ने पांच दिन पहले टप्पल क्षेत्र की बंबा में डुबोकर हत्या कर दी और शव बंबा में ही छोड़कर भाग गया। जब टैक्सी स्वामी घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने खोज शुरू की और टप्पल पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से शव बरामद कर टैक्सी चालक सहित तीन लोग गिरफ्तार कर लिए हैं। पूछताछ में चालक ने स्वीकारा कि उसके मालिक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। इसी के चलते इस हत्या को अंजाम दिया है। अब शनिवार को तीनों को जेल भेजा जाएगा।

घटनाक्रम रविवार का है। मूल रूप से ईको वैन स्वामी मीठापुर बदरपुर बॉर्डर दिल्ली निवासी 50 वर्षीय प्रमोद कुमार की ईको को टैक्सी के रूप में मूल रूप से सिकंदराराऊ हाथरस हाल मीठापुर दिल्ली निवासी रवि बतौर चालक चलाता था। प्रमोद की पत्नी गीता के अनुसार उनके पति को रवि किसी काम के बहाने से अपनी ससुराल जरतौली टप्पल रविवार को लेकर आया था। इसके बाद सोमवार को जब प्रमोद घर नहीं पहुंचा तो गीता ने रवि से फोन पर पूछताछ की। इस पर रवि ने जवाब दिया कि उन्होंने पांच सौ रुपये देकर प्रमोद को बस में घर जाने की कहकर बैठा दिया था। इसके बाद मंगलवार को रवि जब दिल्ली पहुंचा तो उसने गीता से मुलाकात की। तब तक प्रमोद वहां नहीं पहुंचा था। इस पर गीता ने फिर सवाल जवाब किए। मंगलवार रात में ही गीता रवि को लेकर सीधे जट्टारी चौकी पहुंची। जहां पुलिस को जानकारी दी। इस पर जट्टारी चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने जांच शुरू की और बातचीत में संदेह होने पर रवि को ही पूछताछ के लिए बैठा लिया। बुधवार शाम को रवि सख्ती से हुई पूछताछ में टूट गया और स्वीकार लिया कि उसने अपने दो साथियों की मदद से प्रमोद की हत्या कर शव भरतपुर बझेड़ा स्थित बंबा में बहा दिया। उसने बताया कि वह उसे पहले बंबा में नहाने के बहाने लेकर आए थे। वहीं उसकी हत्या की गई। इस जानकारी पर तत्काल एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। चूंकि इन दिनों बाढ़ के चलते टप्पल में ही एनडीआरएसफ की टीम कैंप किए हुए है, इसलिए तत्काल टीम पहुंच गई और २४ घंटे के प्रयास के बाद बृहस्पतिवार दोपहर प्रमोद का शव बंबा में करनपुर गांव के पास जलकुंभी में उलझा हुआ बरामद कर लिया गया। साथ में ईको चालक का दिल्ली निवासी साला व साले का दोस्त भी इस हत्या में शामिल रहे थे, उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया। अब इन दिनों को शनिवार को जेल भेजा जाएगा।

लोगों ने देखा था चौथे को डूबता हुआ

पुलिस बुधवार देर शाम से ही अलीगढ़-पलवल मार्ग स्थित गांव भरतपुर बझेड़ा के पास बंबा में शव तलाश रही थी। तभी वहां ग्रामीण महिलाओं व बच्चों ने यह जानकारी दी कि सोमवार को शाम करीब चार बजे चार लोग गाड़ी में सवार होकर आए थे। ये सभी शराब पी रहे थे। इस दौरान कुछ देर तक ये चारों देखे गए। कपड़े धो रही महिलाओं ने इनसे बंबा से बाहर निकलने को भी बोला था। मगर कुछ देर में ही अचानक एक व्यक्ति बंबा में डूबता हुआ दिखा। इसके बाद महिलाओं ने शोर भी मचाया। सूचना पर पुलिस भी आई थी। पुलिस ने कुछ युवक बंबा में उतारे, मगर कोई सफलता नहीं मिली थी। उसी समय लोगों के जेहन में इस बात पर सवाल खड़ा हुआ था। वहीं एक बच्ची ने पूरा वाकया अपने सामने होते हुए देखने बात कहकर स्वीकारा कि तीन लोगों ने प्रमोद को नहर में डुबोकर मारा और फिर तेज बहाव में छोड़ दिया। इसके बाद तीन आरोपी अपने कपड़े समेटकर गाड़ी में सवार होकर भाग छूटे।

छह वर्ष पुराने नौकरी ने धोखे पर मौत के घाट उतारा

इस दौरान पुलिस पूछताछ में रवि ने खुलकर स्वीकारा कि वह छह वर्ष पहले से प्रमोद के यहां बतौर चालक नौकरी कर रहा था। उसके मालिक व उसकी पत्नी के कब संबंध हो गए? ये तो नहीं पता चला। मगर जब पता चला तो वह इसे धोखा मान बैठा और उसने अपने मालिक को ठिकाने लगाने की योजना बना ली। इस योजना में उसने अपने साले व उसके दोस्त को शामिल किया और इस घटना को योजना बनाकर अंजाम दिया।

मंगलवार देर शाम दिल्ली की महिला सूचना लेकर जट्टारी चौकी पहुंची थी। जिस पर काम करते हुए बुधवार शाम को कुछ सुराग मिले। उसी आधार पर बृहस्पतिवार को दिन में टैक्सी स्वामी का शव बरामद किया गया। फिर तीन लोग गिरफ्तार किए गए। ये हत्या टैक्सी चालक द्वारा अपनी पत्नी से संबंधों के शक में साले व उसके दोस्त द्वारा मिलकर किया जाना उजागर हुआ है। अब तीनों को शनिवार को जेल भेजा जाएगा। बाकी जांच व कार्रवाई जारी है।-वरुण सिंह, सीओ खैर

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें