Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़CM Yogi will visit Aligarh on August 27 and will distribute tablets to 1000 students

27 अगस्त को इस जिले में जाएंगे सीएम योगी, एक हजार विद्यार्थियों को बांटेंगे टैबलेट

यूपी सरकार ने 2021 में नि:शुल्क टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरण योजना की शुरुआत की थी। जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन की सौगात मिलने वाली है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाताFri, 23 Aug 2024 05:19 PM
share Share

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को जिले के एक हजार विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित करेंगे। खैर तहसील के अंडला में सीएम का 27 अगस्त को कार्यक्रम प्रस्तावित है। शुक्रवार को मंडलायुक्त चैत्रा वी व डीएम विशाख जी ने अंडला में कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों के बारे में जानकारी ली। आईजी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।

प्रदेश सरकार ने 2021 में नि:शुल्क टैबलेट, स्मार्ट फोन वितरण योजना की शुरुआत की थी। जिले के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन की सौगात मिलने वाली है। सीएम 27 अगस्त को डिफेंस कॉरिडोर में आयोजित कार्यक्रम में अपने हाथों से एक हजार विद्यार्थियों को टैबलेट व स्मार्ट फोन प्रदान करेंगे। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 50356 टैबलेट व 21235 स्मार्टफोन समेत कुल 71591 छात्र-छात्राओं को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से टैबलेट व स्मार्टफोन का वितरण किया जा चुका है। 27 अगस्त को मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के तहत जहां युवाओं को रोजगार प्रदान कर उनके सपनों को साकार करेंगे। 

वहीं विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन देंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व नोडल अधिकारी मीनू राणा ने बताया कि अब तक जिले में मुख्यमंत्री डिफेंस कॉरिडोर मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में 25 महाविद्यालयों के 1000 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान करेंगे। डिफेंस कॉरिडोर परिसर में लगने वाले वृहद रोजगार मेले में चयनित होने वालों को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे। रोजगार मेले में अभ्यर्थी क्यू आर कोड के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकेंगे। मेले में 50 से अधिक कंपनियां 5000 से अधिक रिक्त पदों पर साक्षात्कार करेंगी।

कमश्निर, आईजी समेत प्रशासनिक अफसरों ने किया निरीक्षण

27 अगस्त को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर मण्डलायुक्त चैत्रा वी., आईजी शलभ माथुर, डीएम विशाख जी व एसएसपी संजीव सुमन शुक्रवार की दोपहर आयोजन स्थल डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हैलीपैड, रोजगार मेला एवं जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि जनसामान्य, छात्र-छात्राओं एवं अतिथिगणों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। 

कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेडिंग, निकासी एवं प्रवेश द्वार, वाहन पार्किंग, जनसभा में आने वाले वीवीआईपी एवं मीडिया आवागमन गैलरी का निरीक्षण पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने किया। आईजी ने कहा कि व्यापक सुरक्षा प्रबन्ध किए जाएंगे। वीवीआईपी कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की से चेकिंग की जाएगी। इस मौके पर इस दौरान अपर आयुक्त अरूण कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, जेडी इंडस्ट्रीज बीरेन्द्र कुमार, इवेंट मैनेजर दीपक जैन मौजूद रहे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें