अलीगढ़ में सीएम योगी का बड़ा ऐलान, 27 अगस्त को देंगे पांच हजार नौकरियां
डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परिसर में 27 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ रोजगार मेले के जरिए पांच हजार अभ्यर्थियों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटेंगे। रोजगार मेले में करीब 50 कंपनियां शामिल हो रही हैं।
डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परिसर में 27 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ रोजगार मेले के जरिए पांच हजार अभ्यर्थियों को नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांटेंगे। रोजगार मेले में करीब 50 कंपनियां शामिल हो रही हैं। इन कंपनियों में टाटा मोटर्स, क्वीस कोर्प, फ्लिपकार्ट, हॉली हर्ब, टाटा स्ट्रिप, पुकराज हेल्थ केयर, डिक्सन, स्विगी, मनी सॉल्यूशन, डी मार्ट जैसी कंपनियां प्रमुख होंगीं। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को टैबलेट भी बांटे जाएंगे।
सीएम योगी 27 अगस्त को अलीगढ़ आ रहे हैं। वह अंडला स्थित डिफेंस कॉरीडोर परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान रोजगार मेला यूपी कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेवायोजन निदेशालय और एमएसएमई विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। जिसमें कौशल विकास मिशन, आईटीआई के प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता छात्रों के साथ ही अन्य सामान्य विद्यार्थी भी प्रतिभाग कर सकेंगे। मुख्यमंत्री रोजगार मेला स्थल डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर पहुंचकर मेले का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मेले में लगे स्टालों का भ्रमण कर कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। रोजगार मेले की सफलता के लिए डीएम विशाख जी. द्वारा गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान ट्रेनिंग पार्टनर और कम्पनियों से भी वार्ता करेंगे।
सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया कि रोजगार मेले में स्थानीय एवं मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर आवंटित किए जाएंगे। रोजगार मेले में जिले का कोई भी युवक, युवतियां जिन्होंने कौशल विकास एवं आईटीआई कर ली है। यह छात्र-छात्राएं अपना बायोडाटा रिज्यूम एवं अपने आवश्यक दस्तावेजों को लेकर प्रतिभाग कर सकता है। इस सबंध में अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर-0522-4944200, 18001239626 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
इन कम्पनियों में मिलेगा रोजगार
रोजगार मेले में पोस्टेरिटी कंसल्टिंग प्रा. लि. गौतमबुद्ध नगर (डिक्शन के लिये), अलीगढ़ फायर सेफ्टी अकेडमी, एनआईआईटी लि. गुड़गांव (आईसीआईसी बैंक एवं एक्सिस बैंक के लिये), रिलायंस जियो नौरंगाबाद अलीगढ़, सेटिन क्रेडिट केयर नेटर्वक लि. अलीगढ, यलो वेल इन्फोनेट प्रा. लि. अलीगढ़, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर अलीगढ़, ओम गोरा सेवा संस्थान अलीगढ़, भारतीय जीवन बीमा निगम अलीगढ़, मानसी गंगा विल्डर्स एण्ड इंजी. प्रा.लि., अलीगढ़, फैन्स बाजार प्रा.लि. अलीगढ़, रिगसेल्स प्रा.लि., अलीगढ़, (ऑनईएमआई टेक्नोलोजीस प्रा.लि.), विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, बन्धन स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर अलीगढ़, पावना इण्डस्ट्रीज प्रा.लि. अलीगढ़, जेटैक्स इन्फोटेक प्रा.लि. अलीगढ़, एडवोट्रोन टैक्नोलॉजीस प्रा.लि. अलीगढ़, टाईमस्त्रो मेरठ (यश बैक व एक्सिस बैंक के लिये), रेक्सा सिक्यौरिटी सर्विस लि. (जीएमआर कम्पनी) नई दिल्ली, एच.डी.बी. बैंक फाईनेन्शियल सर्विस अलीगढ़, मैं. औदाज वैन्चर्स प्रा.लि. मानेसर, केजीबीएस लि. नोयडा, वेरटो बिर्जव लि. नोयडा, फ्लिपिकार्ड /बाटा, केकेसी इण्टरप्राईजेस नोयडा, क्वेस कोर्प लि. गुडगांव, श्री हरि सर्विस अलीगढ़, कुशल इण्डिया प्रा.लि. नोयडा, अमास स्किल वेर्न्चस प्रा.लि. गुडगांव (इग्लू इण्डिया, हानून सिस्टम, कपारो मारुती व एस्कार्ट ट्रैक्टर के लिये), मिन्डा फरक्का बाबल हरियाणा, सन साईन मैन पावर सोल्यूसस बुलन्दशहर, टीम प्लस एच.आर. फरीदाबाद कम्पनियों द्वारा कुल 3950 रिक्तियां के सापेक्ष प्रतिभागियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे जिसके और बढ़ने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।