Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अलीगढ़After killing a teenager in Hathras, the young man shot himself

हाथरस में किशोरी की हत्या कर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

एकतरफा प्यार में हाथरस में युवक ने उठाया घातक कदम,कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव सरौठा में दिन-दहाड़े हुई वारदात,तमंचा लेकर किशोरी के घेर पर पहुंचा था युवक,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों के शवों का कराया पोस्टमार्टम

Sunil Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 10:32 AM
share Share
Follow Us on

कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव सरौठ में बुधवार दोपहर गांव के एक सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्यार में किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद को गोली से उड़ाया लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

सादाबाद क्षेत्र के गांव पिपरामई निवासी 19 वर्षीय भोला पुत्र राजन के मां-बाप नहीं हैं। इसलिए वह पिछले करीब 12-13 साल से गांव सरौठ निवासी अपनी बहन के घर रह रहा था। यहीं वह कैप्टन प्यारे लाल इंटर कालेज में कक्षा 12 में पढ़ रहा था। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे भोला गांव की ही रहने वाली किशोरी के घेर पर पहुंचा। उसके हाथ में तमंचा लगा हुआ था। घेर पर पहुंचते ही उसने किशोरी के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही किशोरी वहीं जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद भोला ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। दोनों के सिर में गोली लगी थी। फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोगों घटना स्थल की ओर दौड़े। घटनास्थल पर दोनों के शव खून में लथपथ देख परिवार व गांव के लोगों के होश फाख्ता हो गए। इस मामले की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इधर, एएसपी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंच गए और परिवार के लोगों से मामले की पूरी जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दादा की तहरीर पर सादाबाद पुलिस ने मृतक भोला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

तमंचा और दो मोबाइल बरामद

पुलिस को घटनास्थल से एक तमंचा, दो खाली खोखे, एक जिंदा कारतूस के अलावा दो मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस दोनों मोबाइल फोनों की कॉल डिटेल के जरिए मामले की आगे की पड़ताल करेगी।

गांव सरौठ में किशोरी की हत्या कर युवक द्वारा खुद को गोली मारने के मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विवेचना कर रही है। मृतक सिरफिरा था। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

-अशोक कुमार सिंह, एएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें