पानी को लेकर नगर निगम का एक्शन, घर-घर चेकिंग, जब्त किए मोटर; जुर्माना भी लगाया
- नगर निगम की टीम ने सुबह-सुबह शहर में कई स्थानों पर घर-घर चेक करना शुरू कर दिया। पेयजल की आपूर्ति शुरू होते ही मोनोब्लॉक पंप लगाकर पानी खींचने वालों की तलाश में 2 लोगों के मोटर जब्त हो गए। नगर निगम ने उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
Water Supply in Aligarh: पानी की आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों को लेकर अलीगढ़ नगर निगम मंगलवार को एक्शन मोड में आ गया। नगर निगम की टीम ने सुबह-सुबह शहर में कई स्थानों पर घर-घर चेक करना शुरू कर दिया। पेयजल की आपूर्ति शुरू होते ही मोनोब्लॉक पंप लगाकर पानी खींचने वालों की तलाश में दो लोगों के मोटर जब्त हो गए। नगर निगम ने उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। नलकूप चलने के दौरान शहर के भुजपुर सहित कई इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
अलीगढ़ में नगर निगम ने सुबह छह से आठ बजे तक पानी देने का समय तय किया है। लेकिन इस दौरान आउटर के मोहल्लों में लोग बीच रास्ते में पाइप लाइन में मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं। जिससे पानी आखिरी कालोनी और छोर तक नहीं पहुंच पाता है। जिन घरों में मोटर नहीं लगी है उनको पानी नहीं मिल पाता है। शहर में लंबे समय से इसकी शिकायत चल रही थी। नगर आयुक्त विनोद कुमार के निर्देश पर मंगलवार सुबह जलकल विभाग के सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह, अवर अभियंता नरेंद्र सिंह ने प्रवर्तन टीम के साथ भुजपुरा में पाइपलाइन में मोनोब्लॉक लगाकर आपूर्ति को बाधित करने वाले लोगों पर एक्शन लिया
दो मोनो ब्लॉक पंप (मोटर) जब्त करने के साथ ही 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया। नगर निगम टीम ने लोगों को हिदायत दी कि पाइप लाइन में पानी आते ही मोटर नहीं लगाएं। करीब एक घंटे बाद मोटर लगाएं, जिससे आखिरी छोर तक पानी पहुंच जाए और सभी को पानी मिल सके। इस दौरान सबमर्सिबल लगाकर घर के बाहर पानी बहा रहे लोगों को भी हिदायत दी गई।