Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Aligarh Fan cycles to Hyderabad to meet Allu Arjun Prabhash Yash and Suriya

अल्लू अर्जुन, प्रभाष, यश से मिलने यूपी से साइकिल पर हैदराबाद पहुंंच गया अलीगढ़ का मोहित

  • माचो मैन नाम से सोशल मीडिया पर एक्टिव अलीगढ़ का मोहित दक्षिण के स्टार्स का इतना बड़ा दीवाना निकला कि वो साइकिल चलाते हुए हैदराबाद पहुंच गया। अल्लू अर्जुन से मुलाकात हो गई है। आगे प्रभाष, यश और सूर्या से मिलना उसकी लिस्ट में है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 18 Oct 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on

टीवी चैनलों पर दक्षिण भारत की अकल्पनीय ऐक्शन फिल्मों की हिन्दी डब फिल्मों के प्रसारण ने उत्तर प्रदेश में भी वहां के स्टार्स को लेकर दीवानगी बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का एक लड़का अल्लू अर्जुन, प्रभाष, यश और सूर्या से मिलने साइकिल से 1500-1600 किलोमीटर सफर करके हैदराबाद पहुंच गया है। सोशल मीडिया पर माचो मैन के नाम से अकाउंट खोल रखे मोहित ने अल्लू अर्जुन से मुलाकात कर ली है। उसकी लिस्ट में बाहुबली वाले प्रभाष, केजीएफ वाले यश और सूर्या के नाम भी हैं जिनसे मिलने के बाद वो वापस लौटेगा। अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा का सीक्वल पुष्पा 2 दो महीने बाद 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

अल्लू अर्जुन ने साइकिल से ही मोहित के अलीगढ़ के महेंद्र नगर से हैदराबाद आ जाने पर आश्चर्य जताया और मोहित से कहा कि वो वापसी में साइकिल से ना जाए। इसका एक वीडियो वायरल है जिसमें अल्लू अर्जुन अपने स्टाफ को लड़के की फ्लाइट टिकट कराने का निर्देश दे रहे हैं। मोहित अल्लू अर्जुन से मिलकर उनके पांव पर गिर पड़ा तो अल्लू अर्जुन ने उसे उठाकर गले लगाया। बाद में अल्लू ने मोहित को एक पौधा भी तोहफे में दिया। मोहित ने इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन से गिफ्ट में मिले एक जैकेट का फोटो भी डाला है जिसके पीछे डबल ए वाला सिग्नेचर है।

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का इस फिल्म के साथ होगा क्लैश, 100 दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका

मोहित 10 सितंबर को घर से निकला था और 29 दिन बाद 8 अक्टूबर को हैदराबाद पहुंच गया। सबसे पहले मोहित की मुलाकात अल्लू अर्जुन से हुई है। दो दिन पहले हुई इस मुलाकात का फोटो डालकर मोहित ने लिखा है कि- “फाइनली मैं मिला अपने रीयल हिरो से, आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन सर सच में डाउन टू अर्थ है। बहुत ही अच्छे और स्वीट। जितनी भी तारीफ करूं कम है। अब तक फिल्मों में देखा था इनको लेकिन रीयल लाइफ में देखा अपने सामने। कसम से एक ऐसी फीलिंग आई उनको देखकर कि इमोशनल हो गया।”

'पुष्पा' के बाद रत्ती भर नहीं बदले अल्लू अर्जुन, सड़क किनारे ढाबे में खाते नजर आए

मोहित ने रास्ते में मदद के लिए लोगों का आभार जताया है और लिखा है- “मेरे भगवान, मां और पिता के आशीर्वाद और मेरे चाहने वालों की सपोर्ट से मैं उनसे मिल ही लिया। बहुत खुश हूं अपने हीरो से मिलकर। जितने लोगों ने मुझे सपोर्ट किया, उनको दिल से बहुत धन्यवाद। अगर कामयाब हुआ तो उन लोगों के काम आ सकूं भगवान, जिन लोगों ने साथ दिया, हिम्मत दी, खाना दिया, पैसे दिए, रहने के लिए जगह दी। लोग कहते हैं कि दुनिया बुरी है। मैं कहता हूं कि दुनिया बुरी नहीं है, कुछ ही लोग बुरे हैं। दुनिया बहुत बड़ी और खूबसूरत है।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें