Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Alert in UP regarding Friday prayers and Sambhal on 6 December, surveillance will be done through drones

छह दिसंबर पर आज जुमे की नमाज और संभल को लेकर यूपी में अलर्ट, ड्रोन से होगी निगरानी

छह दिसंबर पर आज जुमे की नमाज और संभल को लेकर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है।जगह-जगह पुलिस ने रोक कर चेकिंग और कार्रवाई की। जुमे की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 07:14 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंश, संभल में हुए उपद्रव और जुमे की नमाज के मद्देनजर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गुरुवार तड़के ही पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर और पांचों जोन के अफसर भी गश्त पर पड़े। अफसरों ने पुलिस बल के साथ लोहिया पथ, 1090 चौराहे, मरीन ड्राइव, इंजीनियिरंग कालेज चौराहा, इमामबाड़े के पास और अन्य क्षेंत्रों में रेस ड्राइविंग करने वालों को जगह-जगह पुलिस ने रोक कर चेकिंग और कार्रवाई की। जुमे की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विभिन्न इलाकों में धार्मिक स्थलों पर बज रहे 10 कानफोड़ू लाउडस्पीकर उतरवाए गए। 45 लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित कराई गई। पुलिस कमिश्नर, एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह और एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल गोल्फ क्लब चौराहे पर पहुंचे। वहां सुरक्षा का जायजा लिया। वाहनों की चेकिंग पुलिस कर्मियों ने की। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने हजरतगंज चौराहे और अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। डीसीपी दक्षिणी, पश्चिम और उत्तरी ने मातहतों के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर पार्कों में टहल रहे लोगों को जाकर नमस्ते कहकर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाया। इस कड़ी में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, एसीपी गोमतीगनर विनय द्विवेदी, एसीपी विभूतिखंड राधा रमण, एसीपी अलीगंज ब्रजभान, एसीपी चौक राजकुमार सिंह, एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव व अन्य ने मानक के विपरीत और तेज रफ्तार चल रहे 40 ई-रिक्शा का चालान कराया। इस दौरान पुलिस अफसरों ने कैसरबाग, अवध बस अड्डा, आलमबाग के अलावा केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई समेत अन्य अस्पतालों के आस पास सुरक्षा व्यवस्था भी परखी। रात करीब नौ बजे सभी डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर से अफसरों ने वीडियो कांप्रेंसिंग कर अलर्ट रहने के अहम निर्देश दिए। देर रात भी चेकिंग चलती रही। पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि यह चेकिंग रोजाना चलती रहेगी। शासन के निर्देश पर जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है। जुमे की नमाज को लेकर संवेदनशील इलाकों के साथ ही टीले वाली मस्जिद, इमामबाड़ा समेत अन्य के आस पास भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात रहेगा।

सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की नजर, 10 टीमें गठित :

इंटरनेट मीडिया पर किसी ने अगर भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक मैसेज, वीडियो अथवा फोटो पोस्ट की तो उसकी खैर नहीं होगी। सोशल मीडिया पर निगरान के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। यह टीमें गुरुवार रात से ही अलर्ट मोड पर रहेंगी। यह टीमें पांचों जोन के डीसीपी, साइबर क्राइम सेल, दोनों जेसीपी, पुलिस कमिश्नर और एक पुलिस मुख्यालय में बनाई गई है। इन टीमों को सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले मैसेज की निगरानी का जिम्मा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें