Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़alert in up amid india pakistan conflict intensive checking in markets cinema halls route march by paramilitary forces

भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच यूपी में अलर्ट, बाजारों-सिनेमा हॉलों में सघन जांच; अर्द्धसैनिक बल का रूट मार्च

डीजीपी ने 3 दिन पहले यूपी में रेड अलर्ट कर दिया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। लगातार लोगों से अपील भी की जा रही है कि कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर चल रही है। इनसे बचें...। यह साइबर अटैक को लेकर भी आगाह किया जा रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच यूपी में अलर्ट, बाजारों-सिनेमा हॉलों में सघन जांच; अर्द्धसैनिक बल का रूट मार्च

पाकिस्तान से संघर्ष के चलते शहर में पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवार दोपहर बाजार, सिनेमाहाल में सघन चेकिंग अभियान चला। बम निरोधक के साथ अधिकारियों ने मल्टीलेवल पार्किंग और सड़क पर खड़े वाहनों की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की। पॉलीटेक्निक, मड़ियांव समेत कई स्थानों पर बालू की बोरियां लगाकर बंकर बनाए गए हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त मनीषा सिंह, एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ दोपहर करीब डेढ़ बजे हजरतगंज चौराहे पर पहुंचे। यहां काफी हाउस, दक्षिणेश्वर हनुमान जी मंदिर, साहू सिनेमा हॉल, जनपथ मार्केट, मोती महल रेस्टोरेंट के बरामदे से लेकर एलआईसी बिल्डिंग, पार्किंग में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चलाया। सिनेमा हॉल में सीटों के नीचे, शौचालय, टिकट काउंटर, बड़ी दुकानों के आस-पास, लवलेन में जांच की। मल्टीलेवल पार्किंग और सड़क पर खड़े वाहनों को हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया। एडीसीपी, एसीपी ने लोगों को समझाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्हें सुरक्षा का एहसास दिलाया। उधर, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एसीपी चौक राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने अर्धसैनिक बल के साथ संवेदनशील स्थलों पर गश्त की। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुराने लखनऊ के संवेदनशील स्थलों और ऐतिहासिक इमारतों बड़ा, छोड़ा इमामबाड़ा, सतखंडा, घंटाघर के आस पास पुलिस की गश्त और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें:भांजी-भतीजी की शादी छोड़ सीमा की रक्षा को लौटे जवान, फोन आते ही हुए रवाना

किसी भी अनजान लिंक को न खोलें

डीजीपी ने तीन दिन पहले यूपी में रेड अलर्ट कर दिया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। लगातार लोगों से अपील भी की जा रही है कि कई तरह की अफवाहें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर चल रही है। इनसे बचें...। साथ ही यह साइबर अटैक को लेकर भी आगाह किया जा रहा है। यूपी पुलिस ने भी कहा है कि किसी भी अनजान लिंक को न खोलें। अनजान नम्बरों से आने वाली वीडियो कॉल को रिसीव न करने की भी सलाह दी जा रही है।

नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी

नेपाल सीमा को सबसे अधिक संवेदनशील माना जा रहा है। यही वजह है कि यहां से सटे जिलों को लेकर डीजीपी लगातार अलर्ट जारी कर रहे है। डीजीपी ने रेड अलर्ट घोषित करने के साथ ही नेपाल से सटे जिलों श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर, बहराइच और सिद्धार्थनगर में कप्तानों से सतर्क रहने को कहा है। यहां पर सुरक्षा के लगी एसएसबी की टीमों से साथ लगातार समन्वय बनाये रखने को कहा गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को भी मातहतों के साथ यूपी की सीमाओं पर चौकसी बरतने को लेकर चर्चा की। कई जिलों के पुलिस मुखिया से स्थिति का हाल भी लिया।

संदिग्ध वस्तु न छुएं

गश्त के दौरान पुलिस अफसरों ने लोगों से अपील की अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 112 अथवा थाने में सूचना दें। किसी भी संदिग्ध वस्तु अथवा बैग को कोई खुद न छुए। अपने आस पास सभी व्यक्ति नजर रखें।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव का असर, जम्मू की ट्रेनों में 1000 से ज्यादा टिकट रद्द; वेटिंग घटी

ग्रामीण इलाकों में जांच

ग्रामीण इलाकों में एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश त्रिपाठी ने ग्रामीणों के साथ बैठ और क्षेत्र में गश्त की। लोगों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। एसीपी विभूतिखण्ड विनय द्विवेदी ने शॉपिंग मॉल में चेकिंग की।

अफवाहों से सावधान

´पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। न ही सुरक्षा से संबंधित कोई आपत्तिजनक वीडियो अथवा फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। शांति व्यवस्था बनाए रखें। पुलिस का सहयोग करें। पुलिस आपकी सुरक्षा में तैनात है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें