Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akhilesh yadav targets bjp government on kannauj railway station accident said this happened due to great greed

'ये महा लालच के चलते हुआ' , कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन हादसे को लेकर अखिलेश यादव ने साधा निशाना

  • सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन हादसे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने घटना के लिए सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि यह हादसा महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ है। उन्‍होंने घटना के लिए जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on

Akhilesh Yadav's reaction on Kannauj railway station accident: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर ढाई बजे तेज धमाके के साथ निर्माणाधीन भवन का लिंटर ढह गया था। हादसे में 24 मजदूर मलबे में दब कर घायल हो गए थे। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने घटना के लिए सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। उन्‍होंने कहा कि यह हादसा महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ है। उन्‍होंने घटना के लिए जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में अखिलेश यादव ने लिखा- 'कन्नौज के रेलवे विभाग का हादसा भाजपा के महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ है। जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिये जाएंगे, और ठेकेदार भी किसी और को ठेके पर देकर, अपना लाभ काम किये बिना कमाकर निकल जाएगा तो आधे से भी कम बचे पैसों में ऐसे ही थर्ड क्लास जानलेवा निर्माण कार्य होंगे, जिनमें न तो क्वॉलिटी होगी, न ही सिक्योरिटी का ध्यान रखा जाएगा मतलब गुणवत्ता और सुरक्षा दोनों की बुरी तरह उपेक्षा होगी, जिसके परिणामस्वरूप ऐसे हादसे होंगे। हमारी मांग है कि भाजपा सरकार इस हादसे का ज़िम्मेदार अपने को मानते हुए, घायल के परिवारों को तत्काल मुआवज़ा का ऐलान करे।'

हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटा रेलवे

अृमृत योजना के तहत स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर धराशाही होने की वजह का पता लगाने के लिए उच्‍च स्‍तरीय जांच समिति‍ का गठन हुआ है। जांच टीम में मुख्य इंजीनियर/प्लानिंग एवं डिजाइन, अपर मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर एवं मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल को शामिल किया गया। रविवार को रेलवे अधिकारियों की एक टीम घटनास्‍थल पर पहुंची है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें