Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav said that the India alliance is intact if anyone stops us from voting at gunpoint we can take decision

INDIA गठबंधन इंटैक्ट है, गन प्वाइंट पर वोट देने से कोई रोके तो जो फैसला लेना हो लें...कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव

इंडिया गठबंधन में बढ़ती रार के बीच अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन वैसे ही इंटैक्ट है। समाजवादी पार्टी आज भी उसी रास्ते पर है कि INDIA गठबंधन और मजबूत हो।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 12 Jan 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया गठबंधन में बढ़ती रार के बीच अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन वैसे ही इंटैक्ट है। समाजवादी पार्टी आज भी उसी रास्ते पर है कि INDIA गठबंधन और मजबूत हो। गठबंधन जहां से बनना शुरू हुआ था कि वह रिजनल पार्टियां जो भाजपा का मुकबला कर सकें, उनका ही साथ देना और उन्हीं के साथ रहना है। सपा आज भी उसी रास्ते पर है जिससे इंडिया गठबंधन और मजबूत हो। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि अगर गन प्वाइंट पर मिल्कीपुर के वोटर्स को रोका गया तो सपा कार्यकर्ता जो फैसला ले सकते हैं, वह ले लीजिए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मिल्कीपुर की पूरी तैयारी है। अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेंगी। कई अखबार और टीवी चैनल यहीं कह रहे हैं कि सारे समीकरण समाजवादी पार्टी के पक्ष में हैं। हालांकि आपसे निवेदन है कि आप ऐसी न्यूज मत चलाइए क्योंकि बीजेपी पुलिस लगा दी है। आपसे निवेदन है कि उन्होंने 7 चुनाव लुटे हैं, ये बात सुप्रीम कोर्ट तक चली गई है। इलेक्शन कमीशन ने भी डिजिटल रिकॉर्डिंग देने से मना कर दिया। क्योंकि एक ही मशीन पर पुलिस के लोगों ने बार-बार बटन दबाया। अगर फॉरेसिंक जांच हो तो पता चल जाएगा कि एक ही व्यक्ति ने बार-बार बटन दबाया। वह वीडियो भी सबके सामने आया, जो एक पुलिस अधिकारी महिलाओं को वोट देने से रोक रहा था। लेकिन महिलाएं डरी नहीं और वोट डालने के लिए उससे लड़ती रहीं।"

ये भी पढ़ें:अखिलेश यादव ने लांच किया समाजवादी कैलेंडर, बोले-अब सपा मनाएंगी सोशलिस्ट फेस्टिवल

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "आप भी सच्चाई जानते थे कि कितना दबाव था अधिकारियों पर, मिल्कीपुर का चुनाव जनता सपा को जिताने जा रही है, आपसे निवेदन है कि हमारी बढ़ाई मत करना। मिल्कीपुर में भी अगर कुंदरकी और रामपुर की तरह गन प्वाइंट पर वोटर्स को रोका गया तो इसे लेकर क्या तैयारी है। इस सवाल के जबाव में सपा प्रमुख ने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं को से कहेंगे कि आप अपने मन में बात रखें, उस वक्त आप जो फैसला ले सकते हैं, फैसला ले लीजिए।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें