Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav met the relatives of those who died and the injured in the wolf attack gave help of Rs 50 50 thousand

भेड़िये के हमले में मरने वालों के परिजनों और घायलों से मिले अखिलेश यादव, 50-50 हजार की मदद दी

अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा कार्यालय पर महसी क्षेत्र के भेड़िए हमले से पीड़ित परिजनों से गुरुवार को मुलाकात की। सपा प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित लखनऊ गए हुए थे।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊ/बहराइचThu, 19 Sep 2024 04:46 PM
share Share

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में सपा कार्यालय पर महसी क्षेत्र के भेड़िए हमले से पीड़ित परिजनों से गुरुवार को मुलाकात की। सपा प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित लखनऊ गए हुए थे। सपा मुखिया ने पीड़ितों के मुआवजे को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा तो हमले के शिकार मृतकों और घायलों की आंकड़ेबाजी में खेल करने का भी आरोप लगाया है। सपा की ओर से मरने वालों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। घायलों को 25-25 हजार रुपये की मदद दी गई। मृतकों में शायरा पुत्री साकिम उल्ला और छोटू पुत्र शकील को शासन की ओर से कोई मदद नहीं दी गई, उन्हें पीड़ित भी नहीं माना जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के आतंक से लोग डरे हुए हैं। बिजनौर, पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर में जानवरों ने जंगलों से निकलकर लोगों पर हमला किया। बहराइच में 10 मृतक और लगभग 60 लोग घायल है। वन विभाग 14 और सरकारी अस्पतालों में 45 लोगों के इलाज की सूचना है। मृतक के आश्रितों और घायलों को मदद देने में भी जाति-धर्म देखकर पक्षपात और भेदभाव किया जा रहा है। दो परिवारों को जो एक विशेष समुदाय के हैं कोई मदद नहीं मिली। कहा गया कि भेडियों से हमले के शिकार उनके बच्चों के शव नहीं मिले। कम से कम गरीबों के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

अखिलेश ने कहा कि हमले में अपने बच्चों को खोने वाले परिजनों को पांच के बजाय 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराया जाना चाहिए, लेकिन सरकार ने मदद में भी हाथ सिकोड़ लिया है। हमले में 10 लोगों की मौत हुई है। 60 से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं, लेकिन सरकार के पास सिर्फ आठ के आंकड़े मृतकों व 16 घायलों के हैं। कहा कि हमले को छिपाने के साथ पीड़ितों को मुआवजा देने में भी सरकार आनाकानी कर रही है।

वन्यजीवों के हमले को लेकर सीधे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भेड़ियों को मारने के लिए एसटीएफ लगाने के बजाय जंगल काटने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद जंगल काटे जा रहे हैं जिसके चलते ऐसे हमले हो रहे हैं। हमले में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन व घायल गुरुवार को पूर्व मंत्री यासर शाह, सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, पूर्व विधायक केके ओझा, पूर्व विधायक रमेश गौतम, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव देवेश चंद मिश्रा के साथ उनसे मिलने पर लखनऊ पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें