Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav linked the beating of BJP MLA to PDA asked why action has not been taken till now

अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक की पिटाई को PDA से जोड़ा, पूछा, अब तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई

लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा की सरेआम पिटाई के बाद भी अब तक एफआईआर नहीं दर्ज होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार और जिले के डीएम पर हमला किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 08:11 PM
share Share

लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक योगेश वर्मा की सरेआम पिटाई के बाद भी अब तक एफआईआर नहीं दर्ज होने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार और जिले के डीएम पर हमला किया है। अखिलेश ने विधायक की पिटाई को भी PDA से जोड़ते हुए कहा कि सच्ची वजह ये है कि वो सत्ता पक्ष के विधायक होने से पहले एक पीडीए हैं और दूसरी तरफ हमला करने वाले प्रभुत्ववादी।

लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग मनमानी कर रहे हैं। लखीमपुर में किसने नहीं देखा कि विधायक को झापड़ मारा गया। सभी ने देखा कि विधायक जी की बहुत पिटाई हुई। केवल एक ने उन्हें नहीं मारा है। विधायक को कई लोगों ने मारा है। पुलिस ने भी मारा है। पुलिस ने भी उनका कपड़ा खींच लिया है। सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ है, जबकि एफआईआऱ दर्ज करना कानूनी अधिकार है।

अखिलेश ने कहा कि विधायक एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं लेकिन दर्ज नहीं हुई है। प्रशासन को खुद स्वतः संज्ञान लेकर एफआईआर नहीं दर्ज करनी चाहिए? क्या वहां के जिलाधिकारी पहली बार ऐसा तमाशा देख रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने इस तरह की हरकतें देखी हैं। उन्होंने देखा है कि किस तरह से वहां पर्चे छीने गए थे। इससे पहले भी उन्होंने खुद समाजवादियों पर लाठी चलाई है। समाजवादियों को अपमानित किया है। क्या वहां के जिलाधिकारी तमाशा नहीं देख रहे थे। अब तो उन्हीं के विधायक को तमाचा पड़ गया है।

अखिलेश ने इससे पहले एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के एक सत्ताधारी दल के विधायक जी के अपमान की सच्ची वजह ये है कि वो सत्ता पक्ष के विधायक होने से पहले एक पीडीए हैं और दूसरी तरफ़ हमला करने वाले प्रभुत्ववादी। और रही बात विधायक जी के चुनावी घपले की तो वो तो उन्हें करना ही पड़ेगा क्योंकि वो जिस दल में हैं उनके चुनाव जीतने का तरीक़ा ही यही है।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के डेलिगेट्स नामांकन के दौरान भाजपा विधायक को जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने थप्पड़ मारा था। पुलिस के बीच बचाव के बीच ही अधिवक्ता के समर्थकों ने भी विधायक की पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो भी बन गया और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वीडियो को शेयर करते हुए तब तंज भी कसा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें