Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav claims BJP to win double digits lose 25000 votes per seat on UPPCS protests

दहाई में सिमटेगी भाजपा, हर सीट पर घटेंगे 25000 वोट; अखिलेश यादव ने निकाला नया गणित

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दो दिन में यूपीपीसीएस, आरओ और एआरओ परीक्षा आयोजित कराने और उसके नंबर में नॉर्मलाइजेशन को लेकर प्रयागराज में चल रहे छात्र-छात्राओं के आंदोलन पर राजनीति की रोटी सेंकी जा रही है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 14 Nov 2024 02:59 PM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा दो दिन में परीक्षा लेने और नंबर का नॉर्मलाइजेशन करने के फैसले के खिलाफ छात्र-छात्राओं के लगातार चौथे दिन आंदोलन से विरोधी पार्टियों को आपदा में अवसर नजर आने लगा है। समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस प्रदर्शन के आधार पर एक नया गणित लगाकर बताया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की यूपी की हर सीट पर 25 हजार वोट घट जाएंगे और वो दहाई अंकों में सिमट जाएगी। 2022 के विधानसभा चुनाव में 403 सीटों वाले सदन में भाजपा ने 255 और सपा ने 111 सीटें जीती थी। इस जीत के साथ योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार राज्य के सीएम बने थे।

जब से आयोग ने पीएसएस, आरओ और एआरओ की भर्ती परीक्षा दो दिन में लेने और उसके नंबर में नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) करने का फैसला लिया है, तब से नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स इसका विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि नॉर्मलाइजेशन के रास्ते पिछले दरवाजे से भर्ती की जाएगी। छात्र-छात्रा दूसरे राज्यों में एक ही दिन में परीक्षा होने का भी हवाला दे रहे हैं। इनकी मांग है कि एक शिफ्ट में परीक्षा ली जाए जिससे नॉर्मलाइजेशन करने की नौबत ना आए। अखिलेश यादव लगातार इस आंदोलन के दौरान ट्वीट कर रहे हैं और सरकार को कोस रहे हैं।

UPPCS: वो ताकत नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके; अखिलेश ने फिर कहा जुड़ेंगे तो जीतेंगे

अखिलेश ने ताजा ट्वीट किया है- “भाजपा अगर केवल चुनाव का गणित समझती है तो सुन ले कि PCS/RO/ARO/LOWER SUBORDINATE जैसी अन्य प्रतियोगी छात्रों और उनके परिवार के लोगों को मिला लिया जाए तो ये संख्या लगभग 1 करोड़ होती है। अगर इस ‘महा-संख्या’ को लगभग 400 विधानसभा सीटों से भाग दें तो भाजपा के लगभग 25000 वोट हर विधानसभा सीट पर कम होंगे मतलब भाजपा दहाई के अंक में सिमट जाएगी। उम्मीद है, इस गणित को ही समझ कर आज ही भाजपा की हृदयहीन सरकार अत्याचार बंद करेगी और आंदोलनकारी युवाओं की लोकतांत्रिक जायज़ माँग को पूरा करेगी।”

UPPCS Protests LIVE: यूपीपीसीएस में तीन दिन की छुट्टी से पहले फैसले की आस, आयोग में बैठक जारी, बाहर डटे हैं परीक्षार्थी

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा को जनाक्रोश से डरकर अंत में बात मानने पर मजबूर होने की आदत हो गई है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार के सारे हिंसक तरीके नाकाम हो जाते हैं और उसकी नौकरी विरोधी नकारात्मक राजनीति फेल हो जाती है, तब वो बात मानती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें