Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav attack yogi number of deaths of children in Jhansi less whenever investigation will be done

झांसी में बच्चों की मौत की संख्या कम बता रहे, जब भी जांच होगी... अखिलेश यादव का हमला

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से दस बच्चों मौत पर योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग मारे गए बच्चों की संख्या कम बता रहे हैं। जब भी जांच होगी सच्चाई सामने आ जाएगी। इससे कहीं अधिक बच्चों के मरने के आकड़े आएंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 06:40 PM
share Share

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से दस बच्चों मौत पर योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोग मारे गए बच्चों की संख्या कम बता रहे हैं। जब भी जांच होगी सच्चाई सामने आ जाएगी। इससे कहीं अधिक बच्चों के मरने के आकड़े आएंगे। हिन्दुस्तान लीडरशिप समिट में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि वहां पर पांच सौ बेड का अस्पताल खड़ा पड़ा है। समाजवादी सरकार ने उसे बनाया था। अगर उसे बेहतर कर देते तो शायद यह हादसा नहीं होता।

अखिलेश ने कहा कि सरकार को जो काम करना चाहिए वह नहीं कर रही है। केवल चुनाव और साजिश कैसे की जाए, इसी पर रणनीति बना रही है। भाजपा केवल इस बात में बिजी है कि समाज में बारूद की सुरंग कैसे बिछाई जाए। यह बारूद बनाने वाले लोग हैं। बारुद बिछाने वाले लोग कभी स्वास्थ्य और समाज की चिंता नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें:झांसी अग्निकांड: मंत्री के पहुंचने से पहले रंगरोगन पर बवाल, ऐक्शन में डिप्टी CM

अखिलेश ने कहा कि झांसी का हादसा सरकार की नाकामी है। दस साल से चल रही सरकार की नाकामी है। गोरखपुर में भी यही हादसा हुआ था। ऑक्सीजन की कमी से बच्चे मारे गए थे। अब झांसी में हुआ है। यह लोग तो संख्या भी कम बता रहे हैं। जब कभी जांच होगी, आंकड़े सामने आएंगे तो पता चलेगा कि मरने वाले बच्चों की संख्या इससे कहीं अधिक है।

ये भी पढ़ें:योगी के नारे से BJP के लोग कर रहे किनारा, अखिलेश बोले- डबल इंजन आपस में टकरा रहे

समाजवादी सरकार में जो एम्स बने थे वहां की क्या हालत है। जो एम्स दिए थे वह चल रहे हैं? वहां पर्याप्त डॉक्टर हैं, क्या पर्याप्त इंफ्रास्ट्र्चर है? यह दिल्ली की दस साल की नाकामी है। यूपी की सरकार की नामामी है। यह सरकार कोई काम नहीं कर रही है।

गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के शिशु सघन चिकित्सा वार्ड में लगी भीषण आग में अब तक दस बच्चों की मौत हो गई है। प्रशासन के अनुसार तीन बच्चे, जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है । पहचान करने के लिए उनके शवों का डीएनए परीक्षण कराने का विचार चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें