Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh remembered Mulayam Singh Yadav on his birth anniversary, said these things

जयंती पर मुलायम सिंह यादव को अखिलेश ने ऐसे किया याद, कहीं ये बातें

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें याद किया। अखिलेश ने कहा कि नेताजी की जयंती, हम सबके लिए ‘समाजवादी मूल्यों’ के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का ‘शपथ-दिवस’ होती है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 01:16 PM
share Share
Follow Us on

समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें याद किया। अखिलेश ने कहा है कि हम लोग उनके संकल्पों पर चलने व उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं। नेताजी की जयंती, हम सबके लिए ‘समाजवादी मूल्यों’ के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का ‘शपथ-दिवस’ होती है।

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अपने पिता व पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें याद करते हुए एक्स पर पोस्ट लिखी। इसमें कहा गया कि नेताजी की जयंती पर हम सबका उनको कोटि-कोटि नमन! अखिले यादव ने कहा कि आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी ज़मीन नेताजी और उनके साथ के समर्पित लोगों ने ही तैयार की थी। आज हम सबकी ये ज़िम्मेदारी है कि उनके बोये सैद्धांतिक बीजों और उनके रोपे हुए वैचारिक पौधों को और भी अधिक सकारात्मक वातावरण दें, जिससे समानता-समता, सौहार्द और सबकी संवृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो सके और विकास की दिशा सब भेदभाव मिटाते हुए, देश के अंतिम व्यक्ति से प्रथम व्यक्ति की ओर हो जाए।

नेताजी ने ही हम सबको ये समझाया और सिखाया कि सच्चे लोकतंत्र की सच्ची दिशा नीचे-से-ऊपर की ओर होती है। जब पंक्ति का अंतिम व्यक्ति सशक्त होगा तभी समाज और देश सशक्त होगा। यही ‘समाजवादी सकारात्मक राजनीति’ का बुनियादी सिद्धांत है, हम सब आज फिर से नेताजी के संकल्पों-सिद्धांतों पर चलने व उनके लिए लड़ने का वचन उठाते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें