Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ajmer s female doctor raped and robbed in Kanpur incident took place after calling pretext of showing land

अजमेर की महिला डॉक्टर से कानपुर में रेप और लूट, जमीन दिखाने के बहाने बुलाकर वारदात

अजमेर की महिला डॉक्टर के साथ कानपुर देहात के रूरा में रेप और एक लाख रुपये लूटने की वारदात हुई है। महिला डॉक्टर इतना डर गई कि वह यहां से किसी तरह से जान बचाकर अजमेर लौट गई। वहां के आदर्श नगर थाने में महिला डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 17 Sep 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on

अजमेर की महिला डॉक्टर के साथ कानपुर देहात के रूरा में रेप और एक लाख रुपये लूटने की वारदात हुई है। महिला डॉक्टर इतना डर गई कि वह यहां से किसी तरह से जान बचाकर अजमेर लौट गई। वहां के आदर्श नगर थाने में महिला डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप ममेरे भाई और अन्य पर लगाया है। भारतीय न्याय सहिंता कानून के तहत अजमेर पुलिस ने जीरो पर एफआईआर दर्ज कर ली है। सारे सबूतों और एफआईआर कॉपी के साथ एक स्पेशल मैसेंजर को कानपुर देहात के लिए रवाना कर दिया है।

अजमेर दक्षिण के आदर्श नगर थाने के इंस्पेक्टर दिनेश कुमावत ने बताया कि पीड़ित महिला आयुर्वेदिक डॉक्टर है। जो वहां के स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात है। महिला डॉक्टर ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि उनका ममेरा भाई अपनी पत्नी से पूर्व में ही अलग हो चुका है और उनपर बुरी नियत रखता है। उसने पूर्व में उनकी कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे। जिसे लेकर वह ब्लैकमेल करता था।

 इंस्पेक्टर के मुताबिक महिला डॉक्टर को ममेरे भाई ने झांसा देकर 13 सितम्बर को एक लाख रुपये लेकर रूरा बुलाया। उसे जमीन दिलाने का झांसा दिया था। पीड़िता का आरोप है कि घर के ऊपरी हिस्से में (जहां कोई आता जाता नहीं) वहां पर ममेरे भाई ने 13 और 14 सितम्बर को उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसने महिला वीडियो और फोटोग्राफ निकाल लिए। आरोप है कि उनके एक लाख रुपये इस दौरान ममेरे भाई ने लूट लिए थे। पीड़िता वहां से किसी तरह निकलकर वापस अजमेर भाग आई।

उनकी बहुत पहुंच है पुलिस सुनती नहीं

इंस्पेक्टर आदर्श नगर दिनेश कुमावत ने बताया कि महिला डॉक्टर से सवाल किया गया कि दो दिन रेप होने के बाद उन्होंने लोकल थाने में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कराई। इसपर महिला ने कहा कि उनके ममेरे भाई की बहुत पहुंच है। पुलिस उनकी वहां पर नहीं सुनती। इस कारण वह यहां पर एफआईआर दर्ज कराने आई है।

आज एसपी कानपुर देहात के पास पहुंचेगी एफआईआर

इंस्पेक्टर दिनेश कुमावत ने बताया कि महिला डाक्टर की तहरीर पर जीरो पर एफआईआर दर्ज की गई है। उनका मेडिकल परीक्षण यहीं के जिला अस्पताल में कराया गया है। एफआईआर की कॉपी, मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी और घटना के वक्त उन्होंने जो कपड़े पहने हुए थे उन्हें सील कराकर स्पेशल मैसेंजर को कानपुर देहात रवाना किया गया है। वह मंगलवार को एसपी कानपुर देहात के यहां यह सारी सामग्री रिसीव कराएगा। वहां एसपी अपने अनुसार इसकी विवेचना करा लेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें