मंगेश यादव के घर पहुंचे अजय राय, सपा के बाद अब कांग्रेस ने भी सुलतानपुर एनकाउंटर पर उठाए सवाल
- सुल्तानपुर में बीते माह सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े हुई करीब पांच करोड़ की लूट के मामले में आरोपी जौनपुर के मंगेश यादव को एसटीएफ ने तीन दिन पहले एनकाउंटर में ढेर कर दिया।
सुल्तानपुर में बीते माह सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े हुई करीब पांच करोड़ की लूट के मामले में आरोपी जौनपुर के मंगेश यादव को एसटीएफ ने तीन दिन पहले एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसके बाद एनकाउंटर मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है जो आज तक जारी है। अखिलेश यादव ने जाति का मुद्दा बनाते हुए योगी सरकार को घेरा तो वहीं कांग्रेस ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगेश यादव के घर पहुंचे। उन्होने परिजनों से मिलकर हर कदम पर साथ देने का वादा किया। दोपहर करीब सवा 12 बजे पहुंचे अजय राय ने मंगेश की मां और उसके पिता से मिलकर पूरे मामले की पहले जानकारी ली। अजय राय ने एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। इसपर पिता ने बताया कि घर से पूछताछ के लिए ले जाकर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इस पर अजय राय ने न्यायिक जांच की मांग की। कहा कि कांग्रेस आपके साथ है। न्याय दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे।