Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ajay Rai reached Mangesh Yadav house after SP now Congress also raised questions on Sultanpur encounter

मंगेश यादव के घर पहुंचे अजय राय, सपा के बाद अब कांग्रेस ने भी सुलतानपुर एनकाउंटर पर उठाए सवाल

  • सुल्तानपुर में बीते माह सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े हुई करीब पांच करोड़ की लूट के मामले में आरोपी जौनपुर के मंगेश यादव को एसटीएफ ने तीन दिन पहले एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 9 Sep 2024 09:43 AM
share Share

सुल्तानपुर में बीते माह सर्राफा दुकान में दिनदहाड़े हुई करीब पांच करोड़ की लूट के मामले में आरोपी जौनपुर के मंगेश यादव को एसटीएफ ने तीन दिन पहले एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इसके बाद एनकाउंटर मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है जो आज तक जारी है। अखिलेश यादव ने जाति का मुद्दा बनाते हुए योगी सरकार को घेरा तो वहीं कांग्रेस ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगेश यादव के घर पहुंचे। उन्होने परिजनों से मिलकर हर कदम पर साथ देने का वादा किया। दोपहर करीब सवा 12 बजे पहुंचे अजय राय ने मंगेश की मां और उसके पिता से मिलकर पूरे मामले की पहले जानकारी ली। अजय राय ने एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। इसपर पिता ने बताया कि घर से पूछताछ के लिए ले जाकर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इस पर अजय राय ने न्यायिक जांच की मांग की। कहा कि कांग्रेस आपके साथ है। न्याय दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें