Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ajay Rai met the gangrape victim in Ayodhya said main accused is being saved because of his connection with BJP

अयोध्या गैंगरेप में भाजपा के लोग शामिल, अजय राय का आरोप, दिखाया पोस्टर, बोले- बचा रही पुलिस

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों गैंगरेप की शिकार पीड़िता के घर पहुंचे और उसके पिता से मिलकर उनका दुख-दर्द साझा किया। मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी का पिता भाजपा से जुड़ा है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, सोहावल (अयोध्या)Mon, 16 Sep 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले दिनों गैंगरेप की शिकार पीड़िता के घर पहुंचे और उसके पिता से मिलकर उनका दुख-दर्द साझा किया। मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि इस गैंगरेप का मुख्य आरोपी का पिता भाजपा से जुड़ा है। सरकार आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। यह चौथी घटना है जिसमें देख-देख कर कार्रवाई हो रही है। धर्म की नगरी अयोध्या में अधर्म का काम हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ है। भाजपा सरकार पक्षपात कर रही है। मोइद खान के प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया गया। यही अयोध्या व प्रदेश की जनता देखें कि किस तरह से सरकार चल रही है और सरकार की कार्यप्रणाली किस तरह की है। सरकार पूरी तरह से पक्षपात कर रही है और विपक्षियों को डराने व भगाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर कांग्रेस प्रदर्शन करने जा रही है। अत्याचार,अन्याय, रेप हत्याएं फर्जी एनकाउंटर के मुद्दे को लेकर हम धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं।

फर्जी एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के बयान माफिया और मठाधीश में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता का समर्थन करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जो भी माफिया हैं। वह भाजपा के सदस्य हैं, विधायक, सांसद व मंत्री हैं। जिन लोगों ने दबाव में भाजपा को वोट दिया है। वह देख सकते हैं। सभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हो गए हैं। भाजपा में शामिल सभी माफिया एमएलए, एमएलसी सांसद हैं।

 उन्होंने कहा कि धर्म की नगरी में अधर्म का काम हो रहा है। धर्म की नगरी में भ्रष्टाचार व व्यभिचार चरम पर है। सारी गुजरात की कंपनियां अयोध्या में काम कर रही है। बरसात में राम पथ जगह-जगह धंस गया, सारे भुगतान फर्जी हो रहे हैं और यहां व्यभिचार भी हो रहा है। सत्ता पक्ष के लोग इसमें शामिल है। इस दौरान पीड़िता के परिजनों को 25 हजार रुपए का चेक प्रदान कर आर्थिक मदद की गई।

बीते 16 अगस्त को सफाईकर्मी के तौर पर कार्यरत बीए की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था। पीड़िता की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने घटना में शामिल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध धड़पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें