Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Air travel on Diwali four times more expensive air ticket to Bangalore on Sunday 29 thousand know fare to Mumbai

दिवाली पर हवाई सफर करना चार गुना महंगा, संडे को बेंगलुरु का एयर टिकट 29 हजार का, मुंबई का किराया?

  • कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु का हवाई टिकट पर फ्लैक्सी फेयर लागू होने से टिकट चार गुना तक ज्यादा हो गया है। सबसे महंगा टिकट रविवार को है क्योंकि इस दिन वापसी कर लोग सोमवार से ऑफिस ज्वाइन करेंगे।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुर, प्रमुख संवाददाताFri, 1 Nov 2024 07:28 PM
share Share

दीवाली के पहले कानपुर आना जितना महंगा था, उससे ज्यादा महंगा कानपुर से वापसी करना होगा। कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु का हवाई टिकट पर फ्लैक्सी फेयर लागू होने से टिकट चार गुना तक ज्यादा हो गया है। सबसे महंगा टिकट रविवार को है क्योंकि इस दिन वापसी कर लोग सोमवार से ऑफिस ज्वाइन करेंगे। ऐसे में संडे को बेंगलुरु जाने का किराया 29 हजार और मुंबई का एयर टिकट 21 हजार रुपये का है।

यह है किराया

  • कानपुर से दिल्ली का किराया एक नवंबर को 4600 रुपये, दो नवंबर को 8500 रुपये और रविवार को 14,900 रुपये तो वहीं चार नवंबर को 11200 रुपये है। वहीं, अब दिल्ली से कानपुर आने के लिए मारामारी नहीं है लिहाजा पूरा सप्ताह टिकट दाम 4300 रुपये है।
  • कानपुर से मुंबई का हवाई किराया एक नवंबर को 5600 रुपये, दो नवंबर को 7200 रुपये, रविवार को 21 हजार रुपये, चार नवंबर को 14200 और पांच नवंबर को 13200 रुपये है। वहीं, मुंबई से कानपुर का टिकट अगले एक सप्ताह साढ़े सात से साढ़े आठ हजार रुपये है।
  • कानपुर से बेंगलुरु का हवाई किराया एक नवंबर को 7900 रुपये, दो नवंबर को 8500 रुपये, तीन नवंबर को 29000 रुपये और चार नवंबर को 16800 और पांच नवंबर को 18500 रुपये तक पहुंचा है। जबकि बेंगलुरु से कानपुर आना अगले एक सप्ताह तक 10 हजार से 12 हजार रुपये है। आम दिनों में सात हजार रुपये तक टिकट मिल जाता है।
  • कानपुर से हैदराबाद जाना एक नवंबर को 4600 रुपये है। दो नवंबर को 10 हजार, तीन नवंबर रविवार को 17200 रुपये, चार और पांच को 15 और 16 हजार रुपये किराया है। हैदराबाद से कानपुर आना एक से चार नवंबर तक 4600 और पांच से सात नवंबर तक नौ से साढ़े नौ हजार रुपये है।
अगला लेखऐप पर पढ़ें