Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़aimim chief asaduddin owaisi reached hapur court to testify in the deadly attack case tight security arrangements

असदुद्दीन ओवैसी अपने ऊपर जानलेवा हमला के केस में गवाही देने हापुड़ कोर्ट पहुंचे

  • 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के किठौर से दिल्ली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी टोल टैक्स पर पहुंचा तो बाइक सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में नोएडा के बादलपुर निवासी सचिन और उसके साथ शुभम को गिरफ्तार कर लिया था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 12:41 PM
share Share

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी हापुड़ जिला अदालत पहुंचे हैं। जानलेवा हमले के मामले में आज उन्‍हें गवाही देनी है। असदुद्दीन ओवैसी के कोर्ट में आने के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस बल तैनात है। मामले की सुनवाई हापुड़ के अपर जिला जज द्वितीय की अदालत में चल रही है।

हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में 3 फरवरी 2022 को मेरठ से दिल्ली लौटते हुए एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी पर हमला हो गया था। इस हमले की जानकारी उन्होंने उस समय अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी। बुधवार को इस मामले में औवेसी गवाही देने आए है। बता दें कि 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के किठौर से चुनाव प्रचार करके दिल्ली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी टोल टैक्स पर पहुंचा तो बाइक सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में नोएडा के बादलपुर निवासी सचिन और उसके साथ शुभम को गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले की सुनवाई यहां अपर जिला जज द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में चल रही है। दिल्ली से ओवैसी करीब साढ़े 11 बजे कचहरी पहुंचे। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कचहरी व उसके आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए हैं। कचहरी के आसपास पुलिस संदिग्ध लोगों पर निगाह रखे हुई है। ओबीसी को पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में प्रवेश कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें