Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़aiims mbbs student molested junior doctor sitting on strike commotion at night

एम्स की एमबीबीएस छात्रा से छेड़खानी, धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टर; रात में मचा हंगामा

  • एक गार्ड पर नशे की हालत में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए छात्र धरने पर बैठ गए। रात करीब 11 बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने पीड़िता को बुलाया तो छात्रों ने इनकार कर दिया। अब छात्रों से प्रार्थना पत्र मांगा गया है। उसी आधार पर पुलिस केस दर्ज करेगी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 28 Dec 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

AIIMS Gorakhpur News: एमबीबीएस छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार की रात में जमकर हंगामा किया। एक गार्ड पर नशे की हालत में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए छात्र धरने पर बैठ गए। रात करीब 11 बजे सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने पीड़िता को बुलाया तो छात्रों ने इनकार कर दिया। अब छात्रों से प्रार्थना पत्र मांगा गया है। उसी के आधार पर पुलिस केस दर्ज करेगी। उधर, जूनियर डॉक्टरों के हंगामे की वजह से इमरजेंसी में अफरातफरी मच गई थी। सीनियर डॉक्टरों ने मरीजों को संभाला।

दरअसर, शुक्रवार की रात करीब 10.45 बजे एम्स में एमबीबीएस की एक छात्रा नर्स के साथ एक परिसर में ही एक विभाग में जा रही थी। आरोप है कि गेट नंबर चार के पास नशे में धुत गार्ड ने उससे छेड़खानी कर दी। छात्रा के शोर मचाने पर कई जूनियर डॉक्टर एकत्र हो गए और फिर हंगामा करने लगे। कई छात्र धरने पर बैठ गए। पहले तो एम्स के सीनियरों व प्रशासनिक अफसरों ने खुद मामला संभालने की कोशिश की, लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर एम्स थानेदार संजय मिश्रा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। उन्होंने पीड़िता से तहरीर देने की बात कही तो छात्रों ने कहा कि उनकी शिकायत पर ही केस दर्ज हो। फिर पुलिस ने उनसे प्रार्थना पत्र मांगा। करीब आधे घंटे तक छात्र धरने पर बैठ रहे।

परेशान हुए मरीज

एमबीबीएस छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार की रात में जमकर हंगामा किया। एक गार्ड पर नशे की हालत में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए छात्र धरने पर बैठ गए। जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठ गए तो इमरजेंसी में मरीज के तीमारदार परेशान हो गए। क्योंकि उनके पीछे कई नर्स भी चली आई थी, जिससे इलाज प्रभावित होने लगा। हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही सीनियर डॉक्टर पहुंच गए थे और सबको जरूरी इलाज देने के साथ ही छात्रों को भी समझाते नजर आए।

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने कहा कि एम्स में छेड़खानी का आरोप लगाकर छात्र धरने पर बैठे थे। उन्हें समझाकर शांत करा दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें