AIIMS दिल्ली में लंबे इंतजार से मिलेगी राहत, गाजियाबाद में खुलेगा सेटेलाइट सेंटर; CM योगी का ऐलान
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली AIIMS का सेटेलाइट सेंटर गाजियाबाद में बनाया जाएगा। यूपी सरकार इसके लिए जमीन देगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के 75 जिलों में से 64 में या तो अपने मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं या बन रहे हैं।
CM Yogi Adityanath in Meerut: इलाज की बेहतर सुविधाओं के लिए दिल्ली एम्स में लम्बा इंतजार करने वाले मेरठ सहित वेस्ट यूपी के लोगों को राज्य सरकार बड़ा तोहफा और राहत देने जा रही है। मंगलवार को मेरठ में राज्य कर्मचारियों के लिए प्रस्तावित ईएसआईसी (ESIC) हॉस्पिटल के शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि दिल्ली एम्स का सेटेलाइट सेंटर गाजियाबाद में बनाया जाएगा। राज्य सरकार इसके लिए जमीन देगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द इस पर काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के 75 जिलों में से 64 में या तो अपने मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं या बन रहे हैं। बाकी 11 जिलों में भी जल्द ही मेडिकल कॉलेज होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद का प्रयोजन स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना और रोगी के रोग का शमन करना करना है। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। आज यूपी में दो एम्स हैं। गाजियाबाद में एम्स दिल्ली के सेटेलाइट सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया है जिसके लिए भूमि यूपी सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी देश में सर्वाधिक आयुष्मान सुविधा देना वाला राज्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिए प्रत्येक कमिश्नरी पर अटल आवासीय विद्यालय बनाया गया है। इसमें बच्चों के लिए निशुल्क अध्ययन, रहने एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिए काम किया जा रहा है। सरकार जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी तबको लाभ दे रही है। यूपी में 56 लाख लोगों को अब तक आवास दिया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल सब क्षेत्रों में काम हो रहा है। मेरठ सुविधा के बड़े केंद्र के रूप में उभरा है। रेपिड रेल से दिल्ली और मेरठ जुड़ चुका है। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ को सीधे प्रयागराज से जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले कुंभ में मेरठ और आसपास के लोग छह से सात घंटे में पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्पोटर्स आइकन में मेरठ तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश का खेल विवि मेरठ में बन रहा है। जब खेल विवि बनकर तैयार होगा तब यहां से हम ओलंपिक में मेडल लाने के लिए खिलाड़ी तैयार कर करेंगे। विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ नए खिलाड़ियों को तलाशने और तरालने का काम करेगा मेरठ का खेल विवि करेगा। शिक्षा के हब के रूप में भी मेरठ में नए संस्थान स्थापित हो रहे हैं। सरकार इन सुविधाओं को आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ में संभानाएं हैं। सरकार मेरठ और आसपास के जिलों के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम कर रही है।