Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsYouth Wields Weapon in Viral Photo Threatens Village Head in Fatehpur Sikri

हथियार लहराते फोटो वायरल, प्रधान को धमकी

Agra News - फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में एक युवक ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो साझा कर ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है। युवक के पिता पर पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 9 Sep 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के अंतर्गत हथियार लहराते हुए युवक का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है। इस व्यक्ति ने फोटो वायरल कर ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की मांग की है। थाना फतेहपुरसीकरी के गांव पतसाल के ग्राम प्रधान राजकुमार लोधी ने बताया कि रविवार देर रात्रि करीब 9:30 बजे उनके फोन पर व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें एक युवक द्वारा हाथ में हथियार लहराते हुए फोटो भेजा गया। इसके तुरंत बाद उसका कॉल आया और कहा कि ज्यादा बड़ा प्रधान बनता है। तेरी प्रधानी निकाल दूंगा। इससे वह और उसका परिवार दहशत में है। पीड़ित ने थाने में इसकी सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि इस घटना से उसका परिवार खौफ में है। युवक के पिता के खिलाफ़ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित ने थाने में जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इधर हथियार लहराते फोटो के वायरल होने की सूचना मिलते ही एसीपी अछनेरा शेषमणि उपाध्याय ने तत्काल एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर सीकरी एवं चौकी प्रभारी चौमा शाहपुर को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें