Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराYouth Fakes Death for Viral Reel in Kasganj Police Launch Investigation

रील बनाने के लिए की मरने की नौटंकी, वीडियो वायरल

कासगंज में एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए मरने का नाटक किया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह घटना राजकोट स्टोर मोड़ पर हुई। यूपी पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 15 Sep 2024 07:47 AM
share Share

कासगंज में सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए एक युवक ने मरने की नौटंकी की। वीडियो वायरल होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। रील बनाने का यह वीडियो यातायात पुलिस की 24 घंटे मौजूदगी वाले राजकोट स्टोर मोड़ पर शूट किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों तक को नहीं हुई। रील बनाने का यह वीडियो यूपी पुलिस के सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर डाला गया तो पुलिस महकमे के संज्ञान में आया। यूपी पुलिस के एक्स सोशल अकाउंट पर मामला संज्ञान में आते ही इस मामले का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करने के ऊपर से निर्देश दिए गए हैं। मामला जानकारी में आने के बाद अब पुलिस रील बनाने वाले युवक और शूट करने वाले वीडियो ग्राफर की तलाश करने में जुट गई है। सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, रील बनाने वाले की जानकारी की जा रही है। जो भी ऐसा कृत्य करने में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख