Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराYouth Attacked Over Love Affair Police Investigate in Village

प्रेम प्रसंग में युवती के परिजनों ने युवक को किया लहूलुहान

एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को युवती के परिजनों ने पकड़कर मारपीट की। गंभीर स्थिति में युवक को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी युवकों से पूछताछ की। युवक के परिजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 04:37 PM
share Share

थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती से मिलने पहुंचे युवक को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गंभीर हालत होने की वजह से घायल को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस को गांव में जांच करने पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होना पता लगा है, इस मामले में मारपीट करने वाले दो युवकों से पूछताछ की गई है। प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार है। पुलिस के मुताबिक पटियाली थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती से मिलने के लिए गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र में ही दूसरे गांव स्थित उसके घर पर चला गया। इसकी खबर युवती के परिजनों को लग गई। इसके बाद युवती के भाई अन्य दोस्तों के साथ घर पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया। उसके साथ लाठी डंडे व लोहे के हथियारों से मारपीट कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई।

घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां से रेफर किए जाने के बाद परिजन उसे अन्यत्र लेकर चले गए। घायल युवक के भाई का आरोप है कि आरोपी उसके भाई को दरियावगंज रेलवे स्टेशन से पकड़ कर गाड़ी में डालकर अपने गांव ले गए थे और वहीं उसके साथ मारपीट की गई। इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि गांव में जांच करने पर पता चला है कि, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और हिरासत में लिए गए युवती के भाईयों ने इस बात की जानकारी दी है। घटना से संबंधित कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, युवक की हालत गंभीर है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मारपीट करने वाले दो युवक पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें