Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराYouth Attack Private Bus on Highway Driver Injured in Stone Pelting

प्राइवेट बस न रोकने पर किया पथराव, चालक घायल

गुरुवार सुबह धौलपुर से जयपुर जा रही प्राइवेट बस पर युवकों ने पत्थर फेंक दिए। चालक निसार अहमद ने बताया कि युवकों ने बस रोकने का इशारा किया, लेकिन स्टापेज न होने पर बस नहीं रुकी। पथराव से बस का अगला...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 06:00 PM
share Share

धौलपुर से जयपुर जा रही प्राइवेट बस को गुरुवार सुबह हाइवे पर बीरई चैराहे पर खड़े युवकों ने रोकने की कोशिश की। चालक के बस न रोकने पर युवकों ने बस पर पथराव कर दिया। इससे बस का अगला सीसा टूट गया। इससे चालक का हाथ भी जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची को देख युवक भाग गये। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चालक निसार अहमद प्राइवेट बस लेकर धौलपुर से जयपुर जा रहा था। उसने बताया कि हाइवे पर बीरई चैराहे पर एक दर्जन युवक खड़े थे। उन्होंने बस रोकने का इशारा किया। बस का स्टापेज न होने के चलते बस नहीं रोकी। इस पर युवकों ने बस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पथराव से बस का अगला सीसा टूट गया।

सीसा टूटकर चालक निसार के हाथ में लगा। हाथ जख्मी हो गया। बस में सवारियां सहम गयीं। घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर निरीक्षक अपराध राजेश कुमार ने मौके पर जाकर चालक निसार से जानकारी ली। एसएचओ उपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

चालक निसार ने बताया कि सुबह आगरा जाने वाले युवक चौराहे पर खड़े रहते हैं। बस में दबंगई करते हैं, किराया नहीं देते। मांगने पर मारपीट करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें